Ranveer Allahbadia विवाद के बीच यूपी पुलिस ने लखनऊ में लगाई Anubhav Singh उर्फ Bassi के शो पर रोक
रणवीर अल्लाहबादिया विवाद और राज्य महिला आयोग के "आपत्तिजनक सामग्री" के दावों के बाद, कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ शो रद्द कर दिया गया. यह कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के दौरान चल रहे विवाद के मद्देनजर आया है, जिसमें पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता के प्रति आपत्तिजनक बयान दिया था.

स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लाइव शो, 'किसी को बताना मत', 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी इस्टैब्लिशमेंट में ऑर्गनाइज होने वाला था. हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभावित आपत्तिजनक कंटेंट और प्रदर्शनकारियों की धमकी पर अनुमति देने से इनकार कर दिया. बस्सी का शो 14 फरवरी को आगरा में हुआ और दूसरा रविवार 16 फरवरी की शाम को सीएसजेएम ऑडिटोरियम, कानपुर में होने वाला है.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने 14 फरवरी को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को लिखे पत्र में शो रद्द करने को कहा. एसपी (विभूति खंड) राधा रमण सिंह ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) देने से इनकार करने का प्राथमिक कारण सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया.
प्रोटेस्ट ग्रुप से खतरा था
ओरिओल एंटरटेनमेंट के फाउंडर अंकुर भार्गव की टीम के एक सदस्य ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, 'भारत दौरे के हिस्से के रूप में, हमारा आगरा शो (शुक्रवार) हुआ, और हम आज कानपुर में एक शो कर रहे हैं. हां, हमारे दोनों लखनऊ शो रद्द कर दिए गए थे, और हमें बताया गया था कि प्रोटेस्ट ग्रुप से खतरा था, इसलिए परमिशन देने से इनकार कर दिया गया है. लखनऊ के दोनों शो लगभग बिक चुके थे.'
आपत्तिजनक कंटेंट
यादव का यह बयान कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के दौरान चल रहे विवाद के मद्देनजर आया है, जिसमें पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता के प्रति आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके कारण कई एफआईआर दर्ज की गईं और मामले दर्ज किए गए. हिंदी में पत्र और अपने एक्स अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, बस्सी के पिछले वीडियो, जो ऑनलाइन अवेलेबल हैं, में आपत्तिजनक कंटेंट थे.
ऐसे शो पर रोक लगे
YouTube को ऐसी सामग्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. राज्य सरकार को भी ऐसे शो पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और ऐसे शो की अनुमति नहीं देनी चाहिए. महिलाओं, माताओं, बहनों और परिवार पर आधारित किसी भी सामग्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और सिर्फ बस्सी या रणवीर अल्लाहबादिया पर ही नहीं, बल्कि ऐसी सामग्री बनाने वाले हर किसी पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जो युवाओं को खराब कर रहे हैं.