Bigg Boss 19: Tanya, Gaurav और Zeeshan में सबसे पहले घर से कौन हुआ बेघर? जानें लेटेस्ट अपडेट
वीकेंड के वार में काफी मजेदार था. जहां सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई और मस्ती भी की. इस बीच सभी कंटेस्टेंट की धड़कनें तेज थी, क्योंकि इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे. अब इस जनता जनना चाहिए है कि सीजन के पहले हफ्ते में कौन शो से बाहर आएगा.;
बिग बॉस 19 ने पहले ही हफ्ते में दर्शकों को भरपूर ड्रामा, तकरार और टर्निंग पॉइंट्स का मज़ा दे दिया. ऑडियंस वीकेंड के वार को लेकर काफी एक्साइटेड थी, क्योंकि हर शनिवार-रविवार सलमान खान शो में आकर घरवालों की क्लास लगाते हैं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे.
ऐसे में जनता जानना चाहती थी कि इस सीजन के पहले हफ्ते में घर से कौन बेघर होगा. लेकिन, वीकेंड का वार में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी बहस का दौर चला, वहीं एलिमिनेशन को लेकर मेकर्स ने दिखाया खुलासा किया है. चलिए जानते हैं तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और जिशान कादरी समेत 7 कंटेस्टेंट्स में से किसे शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
नॉमिनेशन में आए चर्चित चेहरे
पहले हफ्ते के नॉमिनेशन राउंड में कई बड़े नामों का शामिल होना शो को और दिलचस्प बना गया. गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, बसीर अली, प्रणित मोरे, जीशान कादरी और नतालिया सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा, लेकिन इस बार सारे कंटेस्टेंट सेफ हैं. कोई भी घर से बेघर नहीं होगा.
कौन हुआ घर से बेघर?
जहां दर्शकों को लग रहा था कि कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा, वहीं बिग बॉस ने एलिमिनेशन को रोककर सबको हैरान कर दिया. बिग बॉस खबरी के मुताबिक, मेकर्स ने सभी को एक और मौका देने का फैसला किया है. यानी इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ.
पहले हफ्ते में क्या-क्या हुआ?
गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज ने बहसों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, खासकर अभिषेक और नेहाल चुडासमा के बीच राशन को लेकर हुई लड़ाई ने माहौल गरमा दिया. तान्या मित्तल का बॉसी अंदाज़ दर्शकों को कुछ हद तक पसंद आया, तो वहीं नीलम गिरी शांत तो रहीं लेकिन उनकी लो-विजिबिलिटी सवालों के घेरे में आ गई. गौरव पर आरोप लगा कि वो घर के कामों से किनारा कर रहे हैं, जिससे उनके खिलाफ माहौल बनता दिखा.
निशाने पर रहे प्रणित मोरे
वीकेंड का वार के मंच पर सलमान खान हमेशा की तरह सबकी खिंचाई करने को तैयार थे. इस बार उनका गुस्सा प्रणित मोरे पर फूटा. सलमान ने साफ शब्दों में कहा कि 'मुझे पता है आपने मेरे ऊपर क्या-क्या बोला है, जो चुटकुले आप ने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते तो क्या करते?' इसके अलावा, उन्होंने अभिषेक बजाज को भी समझाया. वहीं, गौरव खन्ना और कुनिका के टॉपिक पर भी बात की.