Bigg Boss 19 Weekend Ka War : सलमान की डांट सुनकर मृदुल तिवारी रोए, सबसे एंटरटेनिंग होगा यह एपिसोड

इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' धमाकेदार होने वाला है. जहां सलमान खान घरवालों को आईना दिखाएंगे, वहीं एल्विश यादव की एंट्री से शो में तगड़ा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.;

( Image Source:  X : @BiggBoss )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस 19' इन दिनों टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचा रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई-झगड़े, दोस्ती और रणनीतियों ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया है. शो के मेकर्स लगातार नए ट्विस्ट और सरप्राइज लाकर इसे और दिलचस्प बना रहे हैं, जिसकी वजह से फैंस हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' भी बेहद खास होने वाला है. हमेशा की तरह सलमान खान घरवालों की क्लास लेंगे.

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान फिर से कंटेस्टेंट मृदुल से बात करते हैं. सलमान उनसे पूछते हैं कि आखिर वह गेम में दिखाई क्यों नहीं दे रहे. सलमान की ये बातें सुनकर मृदुल इमोशनल हो जाते हैं और रो पड़ते हैं. वह कहते हैं- 'हां भाई जी, मैं आज तक किसी से नहीं लड़ा।” इस पर सलमान जवाब देते हैं. किसने कहा है कि यहां लड़ाई करने से ही नजर आते हैं? हम ये नहीं कहते कि आप झगड़ो, लेकिन एक ओपिनियन तो होना चाहिए.' 

सलमान ने लगाई फटकार 

सलमान खान ने सिर्फ मृदुल ही नहीं, बल्कि बाकी कंटेस्टेंट्स को भी जमकर फटकार लगाई. उन्होंने नेहल से कहा कि वह बार-बार सिर्फ तान्या के बारे में बातें करते रहते हैं. सलमान ने साफ कहा, 'नेहल, आपको उनकी लाइफ से इतनी दिक्कत क्यों है? ये ऑब्सेशन है या कुछ और, समझ नहीं आ रहा.' इतना ही नहीं, सलमान खान ने कंटेस्टेंट जीशान कादरी पर भी नाराज़गी जताई और उन्हें भी खरी-खरी सुनाई. इसके अलावा, उन्होंने अमाल, अभिषेक, अशनूर और फहराना की भी क्लास लगाई. 

वीकेंड के वार में आएंगे 

इस हफ्ते शो में एक और बड़ा सरप्राइज आने वाला है. प्रोमो वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव इस बार 'वीकेंड का वार' में मेहमान के तौर पर नज़र आने वाले हैं. वीडियो में एल्विश कहते दिखते हैं, 'इस बार मैं सिस्टम हिलाने आ रहा हूं. सलमान भाई के सामने खड़े होकर बोलूंगा सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? जरूर देखना 'वीकेंड का वार'. इस वीडियो को शेयर करते हुए जियो सिनेमा (जियो हॉटस्टार) ने कैप्शन में लिखा, 'अनलिमिटेड मौज-मस्ती और एंटरटेनमेंट भी होगा हाई, जब 'वीकेंड का वार' पर आएंगे एल्विश भाई. 

Similar News