Begin typing your search...

क्या सच में Saniya Mirza Ex Husband तीसरी पत्नी सना जावेद से लेने वाले तलाक? जानें Viral दावे का सच

Shoaib Malik Divorce! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार खबर उनके तीसरे विवाह सना जावेद से अलगाव की है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मलिक और सना के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और जल्द ही दोनों अलग होने की घोषणा कर सकते हैं.

क्या सच में Saniya Mirza Ex Husband तीसरी पत्नी सना जावेद से लेने वाले तलाक? जानें Viral दावे का सच
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Oct 2025 6:15 PM IST

Shoaib Malik Divorce! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार खबर उनके तीसरे विवाह सना जावेद से अलगाव की है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मलिक और सना के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और जल्द ही दोनों अलग होने की घोषणा कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस अफवाह को और हवा दे दी. वीडियो में देखा गया कि मलिक ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सना उनसे दूरी बनाए रखती हैं और दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी.

शोएब मलिक और सना के रिश्ते में तनाव

शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में घोषणा की थी कि वे सना जावेद के साथ रिश्ते में हैं. इससे पहले मलिक और सानिया मिर्जा 14 साल तक शादीशुदा रहे थे. पिछले कुछ सालों में सना कई बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में मलिक का उत्साहवर्धन करती नजर आई थीं, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. वायरल वीडियो और उनके व्यवहार से फैन्स में अलगाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि कुछ लोग इसे पति-पत्नी के बीच सामान्य झगड़े के रूप में भी देख रहे हैं. फिलहाल न तो मलिक और न ही सना ने इस बारे में कोई बयान जारी किया है.

शोएब मलिक का पाकिस्तानी क्रिकेट में रिकॉर्ड

43 वर्षीय मलिक ने पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम को 2007 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुँचाया था. उन्होंने अब तक 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 T20I मैच खेले हैं. टेस्ट में 1898 रन, वनडे में 7534 रन और T20I में 2435 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 32, वनडे में 158 और T20I में 28 विकेट भी लिए. मलिक ने 20 नवंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी T20I मैच खेला था. उन्होंने 2025 के PSL में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेला लेकिन दो मैचों में केवल 14 रन ही बना पाए. PSL में उन्होंने अब तक चार टीमों के लिए 93 मैच खेलकर कुल 2350 रन बनाए हैं.

अगला लेख