Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : तान्या मित्तल पर विक्टिम कार्ड का आरोप, नगमा और नतालिया का हुआ एलिमिनेशन
अक्षय के बाद शो में फराह खान आईं. उन्होंने घरवालों के रिश्तों की तुलना शेयर मार्केट के सेंसेक्स से की. फराह ने कहा, 'बिग बॉस के घर में रिश्ते सेंसेक्स की तरह हैं. सुबह अमाल और बसीर दोस्त होते हैं और शाम होते-होते दुश्मन.;
इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार ने घरवालों के बीच एंट्री ली और आते ही पूरे माहौल को कचहरी जैसा बना दिया. अक्षय सभी घरवालों को 'वर्डिक्ट रूम' यानी फैसले के कमरे में लेकर गए और वहां उनसे कई तीखे और कड़वे सवाल पूछे. सबसे पहले सवाल उठा – क्या तान्या हमेशा विक्टिम कार्ड खेलती हैं?. इस सवाल पर कुणिका ने बिना झिझक तान्या के खिलाफ बयान दिया. अपनी बात को और मजबूत करने के लिए उन्होंने नेहल को भी कटघरे में खड़ा कर दिया.
नेहल ने तर्क देने की कोशिश की कि तान्या वाकई विक्टिम कार्ड का सहारा लेती हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि बाकी घरवालों में से 13 वोट तान्या के सपोर्ट में गए, जिससे यह साफ हो गया कि घर के बड़े हिस्से को तान्या सही लग रही हैं. इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे. आखिरकार वोटिंग के बाद दो कंटेस्टेंट – नगमा और नतालिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. नगमा के बाहर जाने से आवेज काफी इमोशनल लगे. काफी देर तक वह रोते रहे. वहीं नतालिया के लिए मृदुल तिवारी भी काफी इमोशनल दिखाई दिए.
सौरभ शुक्ला की एंट्री और मजेदार धाराएं
इसके बाद शो में अभिनेता सौरभ शुक्ला घरवालों से मिले. उन्होंने इस बार घरवालों के लिए अलग-अलग 'धाराएं' सुनाई, जिनके जरिए उनकी आदतों और ग़लतियों को उजागर किया गया. पहली धारा- 'उल्टा चोर अधिनियम' मतलब खुद गलती करो और दूसरों पर इल्जाम लगाओ. इस धारा के तहत कुनिका को सबसे ज्यादा वोट मिले। नतीजा यह हुआ कि उन्हें सज़ा के तौर पर हथकड़ी पहनाई गई. दूसरी धारा 'मुद्दों का माइक्रोवेव' मतलब हर छोटे-छोटे मुद्दे को बड़ा बना देना. इस बार सभी घरवालों ने मिलकर नेहल का नाम लिया. तीसरी धारा 'BB013' यानी मुझसे शादी करो समिति' इस धारा के तहत घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट बसीर अली को दिए. बसीर को अक्सर 'दिलफेंक आशिक' कहकर चिढ़ाया जाता है, और इसी वजह से यह धारा उन पर फिट बैठी. सौरभ शुक्ला ने कहा, 'आप लोगों की दलीलें सुनकर ऐसा लगता है कि आप सिर्फ दूसरों को जलील करने के लिए दलील देते हैं. इसलिए मैं इन्हें सुनना ही नहीं चाहता.' इसके बाद अक्षय कुमार ने बहाना बनाया कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी है और वे शो से निकल गए.
फराह खान की एंट्री और रिश्तों पर तंज
अक्षय के बाद शो में फराह खान आईं. उन्होंने घरवालों के रिश्तों की तुलना शेयर मार्केट के सेंसेक्स से की. फराह ने कहा, 'बिग बॉस के घर में रिश्ते सेंसेक्स की तरह हैं. सुबह अमाल और बसीर दोस्त होते हैं और शाम होते-होते दुश्मन. सुबह कुनिका, तान्या की मां जैसी बन जाती हैं और शाम तक सिंड्रेला की सौतेली मां बन जाती हैं.' इसके बाद फराह ने घरवालों से सवाल किया कि वह इस घर में किसके साथ हमेशा के लिए दोस्ती की फाइल बंद करना चाहते हैं.
दोस्ती की फाइल बंद करने का खेल
इस टास्क में घरवालों ने खुलकर बताया कि वह किससे दोस्ती खत्म करना चाहते हैं. बसीर अली ने साफ कह दिया कि वह नेहल से दोस्ती खत्म करना चाहते हैं. यह सुनकर नेहल काफी इमोशनल हो गईं, क्योंकि 3 दिन पहले हुई एक घटना से दोनों की केमिस्ट्री पहले ही बिगड़ चुकी थी. उस घटना में नेहल ने अमाल पर फिजिकल टॉर्चर का आरोप लगाया था. कुनिका ने कहा कि वह गौरव खन्ना से दोस्ती नहीं रखना चाहतीं. तान्या ने भी नेहल से दोस्ती की फाइल बंद करने का फैसला लिया. नेहल ने बसीर का नाम लिया और कहा कि वह उनसे दोस्ती नहीं रखना चाहतीं. जीशान ने भी नेहल को चुना. शहबाज बदेशा ने तान्या से दोस्ती खत्म की. अभिषेक बजाज ने भी नेहल के साथ रिश्ता खत्म करने की बात कही. अशनूर ने भी नेहल का नाम लिया. फरहाना ने अमाल से दोस्ती खत्म करने का फैसला किया. आवेज ने बसीर से दोस्ती तोड़ी, वजह थी उनकी आपसी लड़ाई, जो पर्सनल हो गई थी, नगमा ने भी बसीर का नाम लिया.