घर में हुई Tanya Mittal के भाई की एंट्री, इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का कट सकता है पत्ता, गौरव खन्ना बनेंगे विनर?

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फैमिली वीक ने घरवालों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया. घर का माहौल पूरी तरह बदल गया और सभी घरवालों के इमोशनल साइड को देखने का मौका मिला. घर में आने वाले रिश्तेदारों ने प्रतियोगियों को भावनाओं से भर दिया. इस दौरान गौरव खन्ना की पत्नी, अशनूर के पिता, फरहाना की मां, कुनिका के बेटे और पोती, और अमाल मलिक के भाई घर में दिखाई दिए.;

( Image Source:  instagram-@jiohotstarreality )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Nov 2025 10:43 AM IST

बिग बॉस के घर में फैमिली वीक की शुरुआत इस हफ्ते सभी के लिए खास रही. घरवालों की एंट्री ने कंटेस्टेंट्स के इमोशनल साइड को सामने ला दिया और घर का माहौल पूरी तरह बदल गया, जहां गौरव खन्ना की पत्नी, अशनूर के पिता, फरहाना की मां, कुनिका के बेटे और पोती, और अमाल मलिक के भाई घर में दिखाई दिए और अब घर में तान्या मित्तल के भाई भी आने वाले हैं. 

वहीं, जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है. अब घर से एक-एक कर कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म होने वाला है. इस बार एक स्ट्रॉन्ग सदस्य का सबसे कम वोट मिलने की वजह से पत्ता साफ हो सकता है. वहीं, सोशल पर शो का विनर का एलान किया जा चुका है. 

घर में हुई तान्या मित्तल के भाई की एंट्री 

प्रणित मोरे के भाई के बाद घर में तान्या मित्तल के भाई की एंट्री हुई है, जिसे देख वह बेहद इमोशनल हो गई. पहले तान्या कहती रही थीं कि उनकी मां घर में आ सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों की बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.

कुनिका हो सकती हैं इविक्ट

बीबीतक की वोटिंग लिस्ट के मुताबिक, इस हफ्ते कुनिका सदानंद का सफर बिग बॉस के घर में यहीं समाप्त हो सकता है. उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. हालांकि, कुनिका का गेम शुरू से ही काफी स्ट्रॉन्ग रहा है और उनके खेल में मजबूती साफ दिखाई देती है. उनका घर से बेघर होना फैंस के लिए चौंकाने वाला साबित हो सकता है.

 



क्या गौरव खन्ना बनेंगे विनर?

इस लिस्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना विनर बनने की दावेदारी में आगे नजर आ रहे हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में वह टॉप पर हैं. गौरव का गेम धीरे-धीरे मजबूत हुआ और अब उनके किए गए चालों और रणनीतियों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनका बैलेंस खेल और समय पर लिए गए फैसले उन्हें इस सीजन का टॉप कंटेंडर बनाते हैं. वहीं, लिस्ट में टॉप टू में फरहाना भट्ट है. इसके बाद प्रणित मोरे ने मारी बाजी है. अगर यह लिस्ट सच साबित होती है, तो गौरव खन्ना का सपना सच हो जाएगा. फैंस अब बेताबी से इंतजार कर रहे हैं कि घर में कौन अपनी फाइनल पोजिशन सेफ रख पाएगा और कौन इविक्ट होकर बाहर जाएगा. 

Similar News