Bigg Boss 19: घर में होगी इस धमाकेदार कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री, Salman के रह चुके हैं चहेते

बिग बॉस 19वां सीजन शुरुआत से ही मजेदार हो गया है. जहां हर दिन नया ड्रामा, हर घंटे नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है, लेकिन अब जो खबर आई है, उसने शो का एक्साइटमेंट एक लेवल और ऊपर पहुंचा दिया है. दरअसल शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है.;

( Image Source:  Instagram- @badeshashehbaz )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Sept 2025 12:26 PM IST

बिग बॉस 19 काफी इंटरेस्टिंग हो गया है. जहां आए दिन रोजाना घरवाले किसी न किसी बात का मुद्दा बनाकर लड़ने लगते हैं. वहीं, पहला हफ्ता नो एलिमिनेशन वीक था, लेकिन इस बार पांच दमदार कंटेस्टेंट का नाम घर से बेघर होने की लिस्ट में शामिल है. आज वीकेंड के वार में काफी कुछ मजेदार होने वाला है. 

सलमान खान आज अमाल से लेकर फरहाना की क्लास लगाने वाले हैं, लेकिन इस हफ्ते आज वीकेंड के वार पर कोई घर से बेघर हो या नहीं, लेकिन एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री तो पक्की है. चलिए जानते हैं कौन होगा ये कंटेस्टेंट?

घर में हुई वाइल्ड कार्ड की एंट्री

सीजन 19 की प्रीमियर नाइट पर मृदुल और शहनाज गिल के भाई शहबाज के बीच कड़ी टक्कर हुई थी. जहां वोटिंग के चलते शहबाज बतौर कंटेस्टेंट घर में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अब वह सलमान के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने जा रहे हैं. 

सीक्रेट रूम की अफवाहें

शो शुरू होने के कुछ दिन बाद खबरें उड़ने लगीं कि शहबाज सीक्रेट रूम में हैं. फैन्स को लगा कि शायद वह किसी बड़े ट्विस्ट के साथ बाहर आएंगे. लेकिन खुद शहबाज ने इन बातों से इनकार कर दिया. बावजूद इसके, ऑडियंस की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई. शो की शुरुआत से लोग सलमान खान से उम्मीद करते रहे कि वह शहबाज की एंट्री की अनाउंसमेंट करेंगे और अब यह बात सच साबित हो गई.

कौन है शहबाज बदेशा?

शहबाज बिग बॉस सीजन 13 फेम शहनाज गिल के भाई हैं, जो पहले भी शो में नजर आ चुके हैं.  सीजन 13 के दौरान वह फैमिली वीक में अपनी बहन शहनाज गिल से मिलने पहुंचे थे. उस वक्त उनकी मस्ती और बिंदास अंदाज ने सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने घरवालों के साथ ऐसा बॉन्ड बनाया कि लोग उन्हें और देखने की डिमांड करने लगे.

इस हफ्ते घर में क्या-क्या हुआ?

इस हफ्ते घर में काफी कुछ अलग देखने को मिला. जहां अब कुनिका और तान्या के बीच दरार आ गई है. वहीं, बसीर और फरहाना की दोस्ती के आसार नजर आ रहे हैं. इस हफ्ते बसीर ने टास्क जीत कैप्टेंसी अपने नाम कर ली है.

Similar News