Bigg Boss 19 : मृदुल तिवारी को सलमान ने कहा ‘नाक़ाबिल कप्तान’, शहबाज़, नेहल और बसीर पर भी बरसे सवाल
फिर सलमान की नजर जाती है फरहाना भट्ट पर, वह उन पर आरोप लगाते हैं कि फरहाना बार-बार पुराने झगड़ों को मौजूदा टास्क में खींचती हैं, जिससे घर में निगेटिव माहौल बनता है.;
'बिग बॉस 19' का 25 अक्टूबर वाला वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए ड्रामा, इमोशन और मनोरंजन से भरपूर रहा. इस बार सलमान खान ने घर के लगभग हर कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, और किसी को भी बख्शा नहीं. दिवाली के बाद घर के अंदर रिश्तों में बड़े बदलाव देखने को मिले, और सलमान ने उसी पर सबसे पहले बात की. शो की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान के एनर्जी से भरे अंदाज़ में हुई. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते घर में बहुत कुछ बदल गया है दोस्त दुश्मन बने, और नए ग्रुप बन गए. सलमान सबसे पहले तान्या मित्तल से बातचीत शुरू करते हैं. वह उनसे पूछते हैं कि अब उनका रिश्ता नीलम गिरी और फरहाना भट्ट से कैसा है.
तान्या बताती हैं कि उन्होंने नीलम को पहले 'बेस्ट फ्रेंड' का टैग दिया था, लेकिन जब उन्होंने फरहाना से बात करनी शुरू की, तो पूरा घर उनके खिलाफ हो गया। इस पर सलमान बाकी घरवालों की राय भी सुनते हैं. नेहल चुडासमा और बसीर दोनों तान्या पर आरोप लगाते हैं कि वह अपने फायदे के हिसाब से दोस्ती बदलती हैं. अमाल मलिक भी इस बात से सहमत होते हैं. सलमान तब नीलम की ओर रुख करते हैं और उन्हें साफ-साफ कहते हैं कि असल में इस पूरे मुद्दे की शुरुआत उन्होंने ही की थी.
मृदुल तिवारी बने सलमान के निशाने पर
इसके बाद सलमान मृदुल तिवारी से बात करते हैं और उन्हें ‘नाक़ाबिल कप्तान’ करार देते हैं. वह घरवालों से सवाल करते हैं कि जब मृदुल लीडर बनने लायक नहीं थे, तो उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया?. शहबाज़ बदेशा सफाई देने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान उन्हें भी डांट देते हैं. गौरव खन्ना खुलासा करते हैं कि घरवालों ने मृदुल को इसलिए कप्तान बनाया क्योंकि उन्हें कमज़ोर कंटेस्टेंट समझा गया था. इस पर सलमान तंज कसते हैं, 'अगर कप्तान कमजोर होगा, तो घर का हाल ऐसा ही रहेगा.'
मालती चाहर को मिली चेतावनी
सलमान फिर मालती चाहर से उनके गेम पर बात करते हैं. वह कहते हैं, 'अगर तुम किसी पर वार करोगी, तो सामने वाला पलटवार भी करेगा, इसके लिए तैयार रहो.' उन्होंने यह भी खुलासा किया कि घर में जल्द ही तीसरा वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आने वाला है, और यह नया सदस्य मालती की पोल खोल सकता है. फिर सलमान मृदुल तिवारी को अशनूर कौर पर पानी फेंकने के लिए कड़ी फटकार लगाते हैं. वह अभिषेक बजाज, अशनूर, और मृदुल तीनों को समझाते हैं कि ‘मनोरंजन’ और ‘गलत हरकत’ में फर्क होता है. अभिषेक, सलमान की बात सुनकर हैरान रहते हैं, जबकि बसीर बीच में बोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान उन्हें रोक देते हैं.
फरहाना भट्ट पर पुराने झगड़े उछालने का आरोप
फिर सलमान की नजर जाती है फरहाना भट्ट पर, वह उन पर आरोप लगाते हैं कि फरहाना बार-बार पुराने झगड़ों को मौजूदा टास्क में खींचती हैं, जिससे घर में निगेटिव माहौल बनता है. सलमान उन्हें सलाह देते हैं कि वह अपनी रणनीति बदलें, वरना आने वाले हफ्तों में घरवालों का गुस्सा और बढ़ सकता है. एपिसोड के आखिर में, जैसे ही सलमान शो से बाहर जाते हैं, घरवालों में नई रणनीति बनाने की चर्चा शुरू हो जाती है. शहबाज़ बदेशा कहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उनकी सपोर्ट करेंगे, जिससे उनके गेम को फायदा मिलेगा. बाकी कंटेस्टेंट भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में गेम और मुश्किल होने वाला है.
ड्रामा, इमोशन और धमाकेदार टकराव
25 अक्टूबर का वीकेंड का वार एपिसोड भावनाओं, विवादों और रणनीति के तगड़े मिश्रण से भरा रहा. सलमान खान ने साफ कर दिया कि अब बिग बॉस 19 का खेल और सख्त होने वाला है. जहां दोस्ती और दुश्मनी दोनों पल-पल में बदल सकती हैं,