Begin typing your search...

'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्टर Satish Shah का निधन, किस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर? फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

बॉलीवुड और टीवी जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. 74 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता ने अपनी शानदार अदाकारी और अनोखे हास्य से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्टर Satish Shah का निधन, किस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर? फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Oct 2025 6:32 PM IST

बॉलीवुड और टीवी जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. 74 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता ने अपनी शानदार अदाकारी और अनोखे हास्य से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे फिल्म जगत और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. सतीश शाह का नाम भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई के किरदार से अमर हो गया.

कॉमिक टाइमिंग के बादशाह थे सतीश शाह

सतीश शाह को दर्शक उनकी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के भावों के लिए याद करते हैं. 80 और 90 के दशक में उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में अपनी अमिट छाप छोड़ी. ‘ये जो है जिंदगी’, ‘फिल्मी चक्कर’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे शोज़ में उनकी भूमिका आज भी फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर करती है.

टीवी के अलावा सतीश शाह ने बॉलीवुड में भी कई यादगार किरदार निभाए. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग लेकिन दमदार भूमिकाएँ निभाईं. उनकी एक्टिंग में हल्के हास्य के साथ गहराई और सहजता दोनों झलकती थीं.

उद्योग जगत में शोक की लहर

सतीश शाह के निधन की खबर सुनते ही फिल्म और टीवी जगत के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. निर्देशक, अभिनेता और प्रशंसकों ने उन्हें “स्माइल देने वाला इंसान” बताया. ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने लिखा- आज हमने सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक जादुई आत्मा को खो दिया जिसने हंसी को कला में बदल दिया.”

एक विरासत जो हमेशा ज़िंदा रहेगी

सतीश शाह ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में और दर्जनों टीवी शोज़ किए. उन्होंने अपने अभिनय से जो छाप छोड़ी, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनके संवाद, उनके हाव-भाव और उनकी मुस्कान हमेशा दर्शकों की यादों में ज़िंदा रहेंगे.

India Newsbollywood
अगला लेख