BB 19 Double Elimination : बेघर होंगे Nehal Chudasama और Baseer Ali! सलमान लगाएंगे Neelam Giri की क्लास
सोशल मीडिया पर तो ये चर्चा जोरों पर है कि इस हफ्ते बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट्स नेहल चुडासमा और बसीर अली ही होंगे. 'बिग बॉस' से जुड़े अपडेट देने वाले पेजेस का कहना है कि नेहल को सबसे कम वोट मिले हैं, इसलिए उनका बाहर जाना लगभग तय है.
इस बार 'बिग बॉस 19' के घर में एविक्शन का सिलसिला थोड़ा अलग चल रहा है. हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट बाहर नहीं हो रहा. कभी मेकर्स का मूड बदल जाता है, तो कभी दीवाली जैसे खास मौकों की वजह से एलिमिनेशन रुक जाता है. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस हफ्ते एविक्शन पक्का हो गया है, और वो भी एक नहीं, बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स का! जी हां, इस हफ्ते बिग बॉस के घर से दो लोग बाहर जाने वाले हैं. जहां अफवाहें थी अमाल मलिक अपनी हेल्थ इशू के चलते घर से एग्जिट हो सकते हैं.
जिसका हिंट भी अमाल के पापा डब्बू मलिक ने हिंट देते हुए लिखा था- बहुत हो गया....अब बस मिलते हैं 28 अक्टूबर को म्यूजिक ही हमारी असली मंजिल है.' इस क्रिप्टिक पोस्ट से अमाल के फैंस का अंदाजा था कि अमाल अब घर से इस वीकेंड बाहर हो सकते हैं. अफवाहों के बाजार में पासा पलट गया है और इस बाद डबल एलिमिनेशन होने जा रहा है, लेकिन जिन दो कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है वो नेहल चुडासमा और बसीर अली. लेकिन उससे पहले नजर डालते हैं शो के प्रोमो पर.
नीलम गिरी की लगेगी क्लास
वीकेंड का वार का प्रोमो आ चुका है, और इस बार नीलम गिरी की अच्छे से क्लास लगने वाली है. दरअसल, पूरे घरवाले तान्या मित्तल के खिलाफ हो गए थे, सिर्फ इसलिए क्योंकि तान्या फरहाना भट्ट से बात कर रही थी. अब घरवाले नीलम की इस दोस्ती पर सवाल उठाएंगे साथ ही मृदुल तिवारी को भी सलमान खान से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है. कुल मिलाकर, इस वीकेंड का वार काफी ड्रामा और टेंशन से भरा होने वाला है!.
चार लोग है नॉमिनेटेड
पिछले हफ्ते कुल चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था. इनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली के नाम शामिल थे. अब इस हफ्ते वीकेंड का वार दो दिन का होगा यानी शनिवार और रविवार दोनों दिन. इसी दौरान सलमान खान सबके सामने ऐलान करेंगे कि इस बार डबल एलिमिनेशन होने वाला है. इन दो एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगेगी, मतलब सलमान उन्हें उनकी गलतियों के लिए डांटेंगे.
नेहल को मिले सबसे कम वोट
सोशल मीडिया पर तो ये चर्चा जोरों पर है कि इस हफ्ते बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट्स नेहल चुडासमा और बसीर अली ही होंगे. 'बिग बॉस' से जुड़े अपडेट देने वाले पेजेस का कहना है कि नेहल को सबसे कम वोट मिले हैं, इसलिए उनका बाहर जाना लगभग तय है और अगर डबल एविक्शन हुआ, तो बसीर अली भी शो से बाहर हो जाएंगे. हालांकि, दूसरी तरफ एक और खबर है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बसीर अली की टीम ने साफ कहा है कि वो एलिमिनेट नहीं हुए हैं. ये सब फेक न्यूज है बसीर अभी भी पूरी तरह सेफ हैं और शो में बने हुए हैं। तो अभी ये कन्फ्यूजन बना हुआ है कि आखिर सच क्या है.





