Begin typing your search...

Malti Chahar ने उठाया था Baseer Ali की सेक्सुअलिटी पर सवाल, अब Zeishan Quadri ने कहा- बहुत घटिया खेल रही है

ज़ीशान क़ादरी का यह बयान एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि क्या रियलिटी शो में मनोरंजन के नाम पर लोगों की निजी ज़िंदगी को उधेड़ना सही है? ‘बिग बॉस 19’ अब जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो के कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव और विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि इस बयान पर मालती चाहर क्या जवाब देती हैं और क्या बिग बॉस इस विवाद पर कोई कदम उठाते हैं।

Malti Chahar ने उठाया था Baseer Ali की सेक्सुअलिटी पर सवाल, अब Zeishan Quadri ने कहा- बहुत घटिया खेल रही है
X
( Image Source:  Instagram : zeishanquadri83, maltichahar, baseer_bob )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Oct 2025 8:48 AM IST

ज़ूम/टेली टॉक इंडिया को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' फेम एक्टर और 'बिग बॉस 19' के हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट ज़ीशान क़ादरी ने घर के अंदर चल रहे विवादों पर खुलकर बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने खास तौर पर मालती चाहर के व्यवहार और उनके द्वारा बसीर अली को लेकर पूछे गए सवालों पर नाराज़गी जताई. ज़ीशान ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने घर से बाहर आने के बाद वह एपिसोड देखा, जिसमें मालती ने अपने साथी कंटेस्टेंट अमल से पूछा था कि क्या बसीर स्ट्रेट है या नहीं?. इस बात पर ज़ीशान ने साफ़ कहा कि मालती का ये सवाल अनुचित, अपमानजनक और जरुरी नहीं था.

उन्होंने कहा, 'मैंने देखा वो एपिसोड... मालती ने अमाल से पूछा कि क्या बसीर सीधा है या नहीं. मालती ये बात पहले हफ्ते में भी पूछ सकती थी, लेकिन उसने अब जाकर पूछा जब उसे पता चला कि बसीर हमारे ग्रुप का हिस्सा है. बसीर मेरे लिए छोटे भाई जैसा है, अगर वो मेरे सामने ये सवाल पूछती तो मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता, और उसका जवाब भी उसी तेवर में देता.'

मालती बिचौलिया बन रही है

ज़ीशान ने अपने बयान में मालती पर तीखे शब्दों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी की निजी जिंदगी या सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाना बहुत घटिया हरकत है और ये किसी भी व्यक्ति की निजी सीमाओं का उल्लंघन है. उन्होंने गुस्से में कहा, 'इसका मतलब क्या है? तुम क्या बिचौली हो? रिश्ता लेकर घूम रही हो क्या? तुम्हें क्या फर्क पड़ता है कोई स्ट्रेट है या नहीं, रिश्ते में है या नहीं! तुमको क्या करना है इन बातों से? अपना गेम खेलो ना अब वो स्ट्रेट हैं या नहीं, ये सवाल करने का हक तुम्हें किसने दिया?. ज़ीशान ने यह भी कहा कि अगर मालती को बसीर के साथ कोई रिश्ता बनाना ही था तो उसे खुद बसीर से पूछना चाहिए था, न कि किसी और से. अगर तुम्हें जानना है, तो सीधे जाकर बसीर से बात करो. किसी तीसरे से इस तरह के सवाल पूछना शो के लिए शर्मनाक है. यह सब घटिया और नीचा स्तर का खेल है जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया.'

'बिग बॉस' में पर्सनल सवालों की कोई जगह नहीं

ज़ीशान क़ादरी ने आगे कहा कि 'बिग बॉस' जैसे शो में रणनीति और गेम खेलना ठीक है, लेकिन किसी की निजी पहचान या सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाना किसी भी सूरत में जायज़ नहीं है. उन्होंने साफ़ कहा कि ऐसे मुद्दे टीआरपी बढ़ाने या कंटेंट क्रिएट करने का तरीका नहीं होने चाहिए. हर इंसान को अपनी प्राइवेसी का अधिकार है. ये किसी को शो का हिस्सा बनाकर उसकी पर्सनल लाइफ पर सवाल उठाने का मंच नहीं है. अगर कोई स्ट्रेट है, गे है, बाय है ये उसकी अपनी ज़िंदगी है, इसे नेशनल टीवी पर उछालना गलत है.'

फैंस भी कर रहे ज़ीशान का सपोर्ट

ज़ीशान की यह बात केवल उनकी निजी राय नहीं है. 'बिग बॉस 19' के कई दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर ज़ीशान के बयान का समर्थन किया है. फैंस का कहना है कि मालती का रवैया बहुत अनुचित और असंवेदनशील था. किसी की लैंगिक पहचान को मनोरंजन के लिए सवाल बनाना अपमानजनक और अस्वीकार्य है.

मालती चाहर पर लगातार बढ़ रहा है दबाव

मालती चाहर, जो क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, पहले भी शो में अपने आक्रामक व्यवहार और विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. अब ज़ीशान के इस बयान के बाद उनके खिलाफ दर्शकों का गुस्सा और बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर कई लोग मांग कर रहे हैं कि मालती को शो में पर्सनल सवाल पूछने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख