Begin typing your search...

कौन है बॉलीवुड सिंगर Sachin Sanghvi? महिला से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर गुरुवार को सचिन संघवी को गिरफ्तार किया गया. उन्हें भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है.

कौन है बॉलीवुड सिंगर Sachin Sanghvi? महिला से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
X
( Image Source:  X: @VishSpark03 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Oct 2025 7:30 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र सचिन संघवी (Sachin Sanghvi) पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन्हें एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह खबर सामने आने के बाद पूरे म्यूज़िक और फिल्म जगत में सनसनी मच गई है. पुलिस ने शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि सचिन संघवी पर एक 20 साल की युवती को झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है. शिकायत के मुताबिक, संघवी ने महिला को अपने म्यूजिक एल्बम में काम देने और शादी करने का वादा किया था.

सचिन संघवी बॉलीवुड के लोकप्रिय संगीत जोड़ी 'सचिन-जिगर' का हिस्सा हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में म्यूजिक दिया है, जैसे- 'स्त्री 2', 'भेड़िया', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'शिद्दत', 'गो गोवा गॉन' और 'एबीसीडी' जैसी फिल्मों के सुपरहिट गाने. उनकी पहचान एक सफल और टैलेंटेड म्यूजिशियन के रूप में रही है, लेकिन अब उन पर लगे आरोपों ने उनके करियर को गंभीर संकट में डाल दिया है.

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ संपर्क

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि फरवरी 2024 में उनकी और सचिन संघवी की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. संघवी ने उसे डायरेक्ट मैसेज (DM) के ज़रिए बात करनी शुरू की और जल्द ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि संघवी ने उसे कहा कि वह उसे अपने नए म्यूज़िक एल्बम में गाने का मौका देंगे. इस झांसे में महिला ने उन पर भरोसा किया, इसके बाद दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए और संघवी ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया.

शादी का वादा और फिर उत्पीड़न

शिकायत में महिला ने बताया कि जब वह उनके स्टूडियो पहुंची, तो संघवी ने शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन इसके बाद उनका व्यवहार बदल गया. महिला का दावा है कि संघवी ने कई बार उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. उसने कहा कि यह कोई एक बार की गलती नहीं थी, बल्कि जानबूझकर और बार-बार किया गया शोषण था.

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर गुरुवार को सचिन संघवी को गिरफ्तार किया गया. उन्हें भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है. जांच अधिकारी ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है और इस मामले में पूरी जांच जारी है. फिलहाल सचिन संघवी से पूछताछ की जा रही है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मामला बना करियर के लिए संकट

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा कि वह चाहती थी कि ऐसे लोगों को सबक मिले जो अपने पद या प्रसिद्धि का गलत इस्तेमाल करते हैं. उसने यह भी कहा कि वह डर के बावजूद साहसपूर्वक न्याय की मांग के लिए आगे आई ताकि कोई और लड़की इस तरह का दर्द न झेले. सचिन संघवी के खिलाफ लगे इस गंभीर आरोप ने उनके म्यूजिक करियर पर काला साया डाल दिया है. इंडस्ट्री में कई लोग इस घटना से हैरान और दुखी हैं. जहां कुछ लोग जांच पूरी होने तक तथ्यों का इंतज़ार करने की बात कर रहे हैं, वहीं कई लोग पीड़िता के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं.

bollywood
अगला लेख