Bigg Boss 19: Amaal Malik के प्यार में पड़ी Neelam Giri! रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ दिखे Ashnoor और Abhishek

इस एपिसोड ने दर्शकों को दोस्ती, रोमांस और हल्के प्रैंक का पूरा मिक्स दिया. अभिषेक बजाज की कप्तानी ने घर में नया जोश भर दिया, जबकि अश्नूर के साथ उनकी केमिस्ट्री और नीलम के प्रैंक ने रोमांच और ड्रामा बनाए रखा. घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच छोटे-छोटे झगड़े, मजेदार प्रैंक और दोस्ती के पल दर्शकों को लगातार स्क्रीन से जोड़ते रहते हैं.;

( Image Source:  X : @j0h9y_ )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बजाज ने कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर के नए कैप्टन का पद हासिल किया. कप्तान बनने के बाद अभिषेक ने अपने लुक और व्यवहार में हल्का बदलाव किया, जिसे देखकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स काफी हैरान रह गए. सिर्फ पुरुष कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि महिला कंटेस्टेंट्स ने भी उनके बदलाव की जमकर तारीफ की.वहीं, अमाल मलिक ने अपनी कैप्टनशिप छोड़ने के बाद शहबाज और जिशान के साथ ज्यादा घुलने-मिलने लगे. इस बीच, नीलम गिरी ने जिशान से कहा कि वह अमाल के साथ प्रैंक करने वाली हैं. हालांकि, तान्या और जिशान को लगता है कि नीलम सच में अमाल को पसंद करने लगी हैं. 

कैप्टन बनने के बाद अभिषेक और अश्नूर कौर की केमिस्ट्री भी चर्चा में रही. दोनों के बीच बातचीत और हंसी-मजाक के पलों को देखकर घरवालों ने सोचा कि यह दोस्ती से कहीं ज्यादा लग रही है. जब घरवालों ने अश्नूर से पूछा कि इतने करीब होने के बावजूद दोनों डेट क्यों नहीं कर रहे, तो उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया- अभिषेक मेरे लिए केवल एक बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम बेस्ट फ्रेंड की तरह हैं और यही हमारी दोस्ती की वाइब है. इससे ज्यादा कुछ नहीं.'

रोमांटिक रिलेशनशिप में बदल सकती है दोस्ती 

अश्नूर के जवाब पर नेहल चुडासामा ने कहा कि कभी-कभी ऐसी दोस्ती रोमांटिक रिलेशनशिप में बदल सकती है, लेकिन अश्नूर अपनी बात पर कायम रहीं और दोहराया कि उनका रिश्ता केवल दोस्ती का है. अभिषेक ने भी उनकी बात को सहमति में स्वीकार किया. हालांकि, देर रात जब अश्नूर मेकअप करके आईं, तब अभिषेक उनके साथ काफी क्लोज दिखाई दिए. वह उन्हें खूबसूरत कह रहे थे और नाइट लाइट जलने के बाद भी उनके बीच हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग देखी गई. 

नीलम गिरी का प्रैंक और अमाल मलिक

दूसरी तरफ, नीलम गिरी ने अमाल मलिक को चिढ़ाने और प्रैंक करने की कोशिश की. वह जिशान से बात करके अमाल के पास चली गईं और उनके गले लगाईं. जब अमाल ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे, नीलम उनके पास बैठ गई और थोड़ी फ्लर्टिंग करने की कोशिश की। हालांकि, फरहाना भट्ट के आने पर वह उठ गई और फिर जिशान और तान्या के पास चली गई. तान्या और जिशान ने नीलम से पूछ ही लिया कि क्या वह सच में अमाल को पसंद करने लगी हैं. इस पर नीलम ने साफ मना किया और कहा कि वह केवल प्रैंक कर रही थी. हालांकि, घरवालों का मानना है कि दिनभर अमाल के साथ बिताया गया समय इस बात की पुष्टि करता है कि नीलम की मस्ती और प्रैंक में थोड़ी-सी पसंद भी छुपी हो सकती है. 

Similar News