Bigg Boss 19: Malti Chahar शो से हुई एविक्ट, टॉप 5 फाइनलिस्ट हुए लॉक!

'बिग बॉस 19' के फिनाले वीक में गुरुवार का एपिसोड बेहद ड्रामेटिक रहा. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को मिड-वीक एविक्शन में घर से बेघर कर दिया गया. उनके बाहर होते ही सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट भी तय हो गए. अब सिर्फ पांच कंटेस्टेंट बचे हैं जो 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी और इनामी राशि के लिए आमने-सामने होंगे.;

( Image Source:  X : @theUnsungTweety )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस' (Bigg Boss 19) सीजन 19 का फिनाले अब बहुत करीब आ गया है और इस हफ्ते गुरुवार के एपिसोड में दर्शकों को एक बहुत बड़ा झटका लगा. घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आईं मालती चाहर को अचानक घर से बेघर कर दिया गया. उनके बाहर होते ही 'बिग बॉस' 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट भी तय हो गए हैं. अब घर में सिर्फ पांच लोग ही बचे हैं, जो ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगे.

गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने मिड-वीक एविक्शन का एक खास टास्क करवाया. सभी असुरक्षित घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया गया. वहां एक बड़ा सा कड़ाह रखा था 'बिग बॉस' ने कहा कि हर कंटेस्टेंट को एक कार्ड पर अपना नाम लिखना है और उसे उस कड़ाह में डालना है. अगर कड़ाह से हरा धुआं निकला, तो वह कंटेस्टेंट सुरक्षित है. अगर सफेद धुआं निकला, तो थोड़ा इंतजार करना था और अगर लाल धुआं निकला, तो सीधा एविक्ट (बाहर).

मालती चाहर हुई बाहर 

सबसे पहले गौरव खन्ना को 'बिग बॉस' ने डायरेक्ट फिनाले में पहुंचा दिया था, इसलिए वो पहले से ही सुरक्षित थे और एक तरफ खड़े थे. उसके बाद बारी-बारी से प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ने अपना नाम डाला और सबके कड़ाह से हरा धुआं निकला यानी ये चारों भी सुरक्षित हो गए. आखिर में मालती चाहर की बारी आई जैसे ही उन्होंने अपना कार्ड डाला, कड़ाह से लाल धुआं निकला. पूरा घर हैरान रह गया और मालती भावुक हो गईं. बस इसी के साथ उनका 'बिग बॉस' का सफर खत्म हो गया. फिनाले से महज कुछ दिन पहले बाहर होना उनके लिए बहुत दुखद रहा.

'बिग बॉस' 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन हैं?

अब घर में सिर्फ ये पांच लोग बचे हैं: गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट. JioHotstar ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इन पांचों की तस्वीर पोस्ट करके लिखा, 'आपके प्यार और वोट की वजह से ये बने 'बिग बॉस' 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट. बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 7 दिसंबर 2025 को होगा. जिसमें देखने इस बार का विनर कौन होगा. 

Similar News