Upcoming OTT Releases: Tere Ishq Mein से लेकर Mark और Sirai तक, इस हफ्ते OTT में धमाल मचाएंगी ये फिल्में
Upcoming OTT Releases: जनवरी 2026 में हिंदी OTT प्लेटफॉर्म्स पर इतिहास, क्राइम, रोमांस और सामाजिक संघर्ष पर आधारित दमदार कंटेंट की भरमार है. इमरान हाशमी की स्मगलिंग थ्रिलर से लेकर भारत की आज़ादी पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा, कोर्टरूम की लड़ाइयों, सच्चे अपराध की कहानियों और ISRO की प्रेरक यात्रा तक, इस महीने रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ और फिल्में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आई हैं. Netflix, JioHotstar, ZEE5 और Sony LIV पर आई ये नई पेशकशें जनवरी को OTT के लिहाज़ से बेहद खास बनाती हैं. इस हफ्ते भी Mark और Sirai जैसी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी.;
Upcoming OTT Releases: जनवरी 2026 में हिंदी OTT कंटेंट एक बार फिर दर्शकों को इतिहास, क्राइम, रोमांस और संघर्ष की दमदार कहानियों से बांधने के लिए तैयार है. इस महीने कई ऐसी वेब सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ हुई हैं या होने वाली हैं, जो न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि भारतीय समाज, राजनीति, न्याय व्यवस्था और मानवीय भावनाओं की गहरी परतों को भी उजागर करती हैं.
अगर आप इस महीने OTT पर कुछ नया और असरदार देखना चाहते हैं, तो ये टाइटल आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए.
1- ‘Taskaree: The Smuggler’s Web’
इस हाई-ऑक्टेन क्राइम थ्रिलर में इमरान हाशमी एक सख्त और जुझारू कस्टम्स ऑफिसर के रोल में नजर आते हैं. कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में फैले एक खतरनाक स्मगलिंग नेटवर्क को बेनकाब करने के इर्द-गिर्द घूमती है. बंदरगाहों और गोदामों में होने वाले रोमांचक चेज़ सीन, भ्रष्टाचार की परतें, विश्वासघात और खून-खराबा—हर मोड़ पर कहानी नया शक पैदा करती है. इस बिल्ली-चूहे के खेल में कोई भी पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है.
स्ट्रीमिंग: नेटफ्लिक्स
2- ‘Freedom at Midnight’ – Season 2
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के आखिरी और सबसे उथल-पुथल भरे दौर को दर्शाने वाली यह ऐतिहासिक सीरीज़ दर्शकों को 1947 की त्रासदी और उम्मीदों के बीच ले जाती है. नेहरू, पटेल जैसे नेताओं के सामने बंटवारे की हिंसा, सत्ता हस्तांतरण और एक नए राष्ट्र के जन्म की चुनौतियां दिखाई गई हैं. सिद्धांत गुप्ता का अभिनय आम लोगों के बलिदान को बेहद संवेदनशीलता से सामने लाता है. राजनीति के फैसलों से टूटते परिवार और बिखरते रिश्ते इस सीज़न की आत्मा हैं.
स्ट्रीमिंग: Sony LIV
3- ‘Honeymoon Se Hatya’
एक खूबसूरत आइलैंड पर हनीमून मनाने आई दुल्हन अचानक गायब हो जाती है और यहीं से शुरू होता है रहस्यों और झूठ का खौफनाक खेल. मेहमानों और होटल स्टाफ के बीच छिपे राज़, टूटते एलिबाई और चौंकाने वाले खुलासे इस ट्रू-क्राइम ड्रामा को बेहद रोमांचक बना देते हैं. पूछताछ और आधी रात के खुलासे यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या जन्नत जैसा दिखने वाला यह द्वीप सच में सुरक्षित है?
स्ट्रीमिंग: ZEE5
4- ‘Chandrayaan’
यह प्रेरणादायक सीरीज़ इसरो के वैज्ञानिकों की उस जिद और मेहनत को दिखाती है, जिसने भारत को चंद्रमा तक पहुंचाया. सीमित संसाधनों के बावजूद इंजीनियरों का जुनून, काउंटडाउन की धड़कनें और मिशन की असली फुटेज कहानी को और भी वास्तविक बना देती हैं. यह सिर्फ एक स्पेस मिशन नहीं, बल्कि एक अरब सपनों की उड़ान है.
स्ट्रीमिंग: JioHotstar
5- ‘Safia Safdar’
फातिमा सना शेख इस कोर्टरूम ड्रामा में एक निडर वकील की भूमिका में हैं, जो भ्रष्ट न्याय व्यवस्था से भिड़ती है. हाई-प्रोफाइल केस, राजनीतिक घोटाले, गवाहों से छेड़छाड़ और नैतिक दुविधाएं उसकी परीक्षा लेती हैं. तेज़ बहसें, देर रात की रणनीतियां और सामाजिक सच्चाइयों से जुड़ी कानूनी लड़ाइयां इस सीरीज़ को बेहद असरदार बनाती हैं.
स्ट्रीमिंग: ZEE5
जनवरी के आखिर में आने वाले बड़े टाइटल
‘Gustaakh Ishq’ (23 जनवरी)
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू. 90 के दशक की दिल्ली में सेट यह रोमांटिक ड्रामा विजय वर्मा के किरदार नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान की कहानी कहता है, जो अपने पिता की बंद पड़ी प्रिंटिंग प्रेस को फिर से खड़ा करने की कोशिश करता है. पंजाब की यात्रा में उसे एक उर्दू शायर की बेटी से प्यार हो जाता है, लेकिन ज़िम्मेदारियां और रिश्ते उसके सामने कठिन चुनाव खड़े कर देते हैं.
स्ट्रीमिंग: JioHotstar
‘Tere Ishq Mein’ (23 जनवरी)
आनंद एल. राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर एक गहरी और दर्दभरी प्रेम कहानी लेकर आई है. कृति सेनन इसमें एक साइकोलॉजी रिसर्चर के रोल में हैं. कॉलेज के प्यार से लेकर जंग और बीमारी तक फैली यह कहानी प्यार के सबसे अंधेरे पहलुओं को छूती है.
स्ट्रीमिंग: Netflix
‘Mark’ (23 जनवरी)
किच्चा सुदीप एक सस्पेंडेड आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो कर्नाटक में फैले एक बड़े चाइल्ड किडनैपिंग रैकेट का पर्दाफाश करता है. 24 घंटे के भीतर घटित होती यह कहानी एक्शन, राजनीति और भावनात्मक संघर्ष का दमदार मिश्रण है.
स्ट्रीमिंग: JioHotstar
‘Sirai’ (23 जनवरी)
यह तमिल क्राइम-कोर्ट ड्रामा एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक कैदी की यात्रा के जरिए सिस्टम की खामियों को उजागर करता है. साधारण कैदी ट्रांसफर एक गहरी सामाजिक बहस में बदल जाता है.
स्ट्रीमिंग: ZEE5
जनवरी 2026 की OTT रिलीज़ बताती हैं कि हिंदी और भारतीय कंटेंट अपने शिखर पर है, जहां भव्य कहानियां और मानवीय भावनाएं एक साथ चलती हैं.अगर महीने के आखिरी दिन कुछ यादगार देखना है, तो ये सीरीज़ और फिल्में बिल्कुल मिस न करें.