जुहू बीच पर बड़ा हादसा टला! अक्षय कुमार की एसयूवी और सिक्योरिटी कार से टकराई ऑटो, बाल-बाल बची एक्टर की जान

मुंबई में जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की एसयूवी एक फ्रीक एक्सीडेंट में शामिल हो गई. तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर से एक ऑटो सिक्योरिटी वाहन से टकराया और फिर अभिनेता की कार से जा भिड़ा. हादसे में सभी लोग सुरक्षित रहे। अक्षय कुमार ने खुद आगे बढ़कर ऑटो चालक और यात्री को बाहर निकालने में मदद की। यह हादसा उनकी 25वीं शादी की सालगिरह के बाद विदेश यात्रा से लौटते समय हुआ।;

( Image Source:  instagram/ani )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Jan 2026 11:41 PM IST

Akshay Kumar SUV accident: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना सोमवार शाम एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गए. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश यात्रा से लौटने के बाद दोनों एयरपोर्ट से जुहू स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी एसयूवी और सिक्योरिटी एस्कॉर्ट कार एक अजीब (फ्रीक) हादसे में शामिल हो गईं,

मिली जानकारी के मुताबिक, जुहू में सिल्वर बीच कैफे के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अक्षय कुमार की सिक्योरिटी एंटूराज की गाड़ी से जा भिड़ा और इसके बाद वह गाड़ी अभिनेता की एसयूवी से टकरा गई.

ये भी पढ़ें :दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, ड्रग्स पजेशन और कम्यूनल रिमार्क्स- Ajaz Khan का विवादों से रहा गहरा नाता; जानें अब क्यों हो रहे वायरल

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो रिक्शा कुछ देर के लिए सिक्योरिटी वाहन के नीचे दब गया था, जिसमें ऑटो चालक और एक यात्री फंसे हुए थे. जैसे ही हादसा हुआ, अक्षय कुमार तुरंत अपनी कार से बाहर निकले और अपने स्टाफ के साथ मिलकर ऑटो को उठाने में मदद की. उन्होंने चालक और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला.

हादसे में शामिल सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित 

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में शामिल सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। ऑटो चालक और यात्री को भी किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. एक चश्मदीद ने बताया, “हादसा बेहद डरावना था, लेकिन अक्षय कुमार ने तुरंत मदद की और सभी की जान बच गई.”

बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह के पास ही आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का एक कार्यक्रम था, जिस वजह से वहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग और मीडिया मौजूद थे। इसी कारण हादसे के तुरंत बाद भीड़ जमा हो गई.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर विदेश से लौटे 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए विदेश गए हुए थे और उसी यात्रा से लौटते समय यह हादसा हुआ. हालांकि, समय रहते की गई मदद और सतर्कता के चलते एक बड़ा नुकसान टल गया.

Similar News