‘Pookie’ फिल्म का प्रोमो रिलीज, प्यार और ब्रेकअप की उलझन ने खींचा ध्यान, यंग एज रोम-कॉम देख फैंस हुए एक्साइटेड
तमिल–तेलुगु सिनेमा की आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘Pookie’ का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इस फिल्म के प्रोमो में रिश्तों की उलझन, प्यार और ब्रेकअप की कश्मकश को हल्के-फुल्के लेकिन भावनात्मक अंदाज़ में पेश किया गया है.;
तमिल-तेलुगु सिनेमा की अपकमिंग यंग एज रोमांटिक फिल्म ‘Pookie’ का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है. प्रोमो में प्यार, कन्फ्यूजन और ब्रेकअप की दहलीज़ पर खड़े रिश्ते की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों का ध्यान तुरंत खींच लिया.
हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश की गई यह लव स्टोरी आज की पीढ़ी के रिश्तों से जुड़े इमोशन्स को बयां करती नजर आ रही है. विजय एंटनी के भतीजे अजय धिषन की परफॉर्मेंस और कहानी की फ्रेश ट्रीटमेंट को देखकर फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
प्रोमो में दिखी रिश्तों की उलझन
‘Pookie’ के प्रोमो में अजय धिषन एक ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपनी पार्टनर से अलग होने का फैसला तो कर चुका है, लेकिन उसे यह बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा. उनकी पार्टनर का किरदार आरके धनुषा निभा रही हैं. जब अजय आखिरकार ब्रेकअप की बात कहने की हिम्मत करते हैं, तो कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है. उनकी पार्टनर वही सब कह देती है, जो वह खुद मन में सोच रहे होते हैं. इसी पल उसे एहसास होता है कि वह उसे इतनी आसानी से खोना नहीं चाहता.
ब्रेकअप की सोच और फिर पैचअप
प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों किरदार मन ही मन अलग होने का फैसला कर रहे होते हैं, लेकिन हालात उन्हें फिर से एक-दूसरे के करीब ले आते हैं. यह इमोशनल कशमकश फिल्म को एक फ्रेश यंग एज रोम-कॉम का रूप देती है, जो आज की पीढ़ी के रिश्तों को दिखाने का साइन देती है.
फिल्म की स्टार कास्ट
पूकी फिल्म मल्टीस्टारर है. इस फिल्म में पंडियाराजन, सुनील, लक्ष्मी मंचू, विवेक प्रसन्ना, ब्लैक पांडी, बिग बॉस फेम सत्या समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे, जिससे कहानी को और मजबूती मिलती है.
कब होगी फिल्म रिलीज?
‘Pookie’ एक तमिल–तेलुगु बाइलिंगुअल फिल्म है, जिसका निर्देशन गणेश चंद्रा ने किया है. यह फिल्म13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वैलेंटाइन डे से ठीक पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म यंगस्टर्स को खास तौर पर अट्रैक्ट कर सकती है.