'शादी नहीं करनी बस बिस्तर पर एक मर्द चाहिए,' क्या सच में Tabu ने कही ये बात, सोशल पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 54 साल की उम्र में भी तब्बू शादी नहीं करना चाहतीं, बल्कि “सिर्फ बिस्तर पर एक मर्द” चाहती हैं. इस कथित बयान ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. हालांकि, अब फैंस जानना चाहते हैं कि क्या सच में तब्बू ने ऐसा कुछ कहा है?
सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के नाम से जुड़ा एक बयान जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. दावा किया जा रहा है कि तब्बू ने शादी को लेकर बेहद बेबाक और चौंकाने वाली बात कही है, जिसके बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. दरसअल जब उनसे मैरिज से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं.
इसके आगे उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने बिस्तर पर एक मर्द की चाहत रखती हैं. अब लोग जानना चाहते हैं कि क्या वाकई तब्बू ने ऐसा कहा था. चलिए जानते हैं वायरल दावे की सच्चाई.
'शादी नहीं बस बिस्तर पर मर्द चाहिए'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूजर्स तब्बू के नाम से यह कथित बयान शेयर कर रहे हैं. पोस्ट में लिखा गया कि एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने शादी को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने साथ बिस्तर पर एक मर्द की ख्वाहिश रखती हैं.
क्या है बयान का सच
दरअसल बता दें कि यह मामला साल 2024 का है, जब तब्बू अपनी फिल्म ‘क्रू’ के प्रमोशन कर रही थीं. तब उन्होंने यह बात कही थी कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन बिस्तर पर मर्द वाली बात उन्होंने कभी नहीं कही.
Tabu की टीम ने किया साफ इनकार
इस पूरे विवाद पर तब्बू की टीम ने खुलकर सफाई दी है. टीम के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया और न ही किसी इंटरव्यू में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया. टीम ने इसे पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत खबर बताया है. इतना ही नहीं, तब्बू की ओर से कुछ न्यूज पोर्टल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस गलत खबर को हटाने और माफी मांगने की भी बात कही गई है.
तब्बू का वर्कफ्रंट
हाल ही में तब्बू 'दे दे प्यार दे 2' और क्रू फिल्म में नजर आई थीं. जहां हमेशा की तरह फैंस उनकी एक्टिंग देख दीवाने हो गए. इसके अलावा, जल्द ही एक्ट्रेस दृश्यम 3 फिल्म और स्लम डॉग तेलुगू फिल्म में दिखेंगी. फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.





