Bigg Boss 18: ईशा और अविनाश के बीच हुई बहस, क्या टाइम गॉड बनने के बाद रिश्ते में आ गई है दरार?

बिग बॉस 18 को नया टाइम गॉड मिल गया है. इस टास्क को जीतने में अविनाश ने ईशा की मदद की, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच दरार आ गई है. इतना ही नहीं, विवियन ने भी ईशा को लेकर कहा था कि इस लड़की को टाइम गॉड बनाकर गलती कर दी है.;

( Image Source:  Instagram/colorstv )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Nov 2024 5:23 PM IST

बिग बॉस 18 में धमाके थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन घर में झगड़े हो जाते हैं. पहले दिन से घर में अविनाश, विवियन, ईशा और एलिस की दोस्ती नजर आई. जहां एलिस घर से बेघर हो गई हैं. हाल ही में बिग बॉस के नए प्रोमो में ईशा और अविनाश एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.

कलर्स टीवी ने एक नया प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें बिग बॉस 18 की ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच पहली बार बहस होती देखी जा सकती है. प्रोमो की शुरुआत में ईशा अविनाश से यह कहते हुए की जाती है कि हम इस घर में एक यूनिट हैं? अविनाश गुस्से में ईशा के दावे से सहमत होने से इनकार करते हुए कहते हैं कि हम एक यूनिट नहीं हैं.

ईशा और अविनाश के बीच आई दरार

ईशा ने अविनाश मिश्रा से पूछा कि क्या उन्होंने टाइम गॉड बनने में उनकी मदद करके उनका पक्ष लिया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उनका साइड लिया, तो उन्होंने भी वही किया. यह सुनकर ईशा फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि कैसे अविनाश सिर्फ खेल के बारे में सोचता है. इस पर अविनाश कहते हैं कि ये बोलते हुए तुम बहुत बेवकूफ लग रही हो.

ईशा पर चिल्लाए अविनाश

ईशा ने गुस्से में अविनाश को समझाया कि वह उसे परेशान कर रहा है और उसे समझ नहीं पा रहा है. वहीं, अविनाश चिल्लाते हुए कहते हैं कि ईशा तुम मुझे परेशान कर रही हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि ईशा, तुम बहुत गलत रास्ते पर जा रही हो.

रजत और दिग्विजय के रिश्ते में पड़ी फूट

बिग बॉस 18 के एक दूसरे प्रोमो में रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. ऐसा लगता है कि दोनों के बीच अब दरार आ चुकी है. दोनों के बीच बहस राशन को लेकर हुई और दिग्विजय ने कहा कि रजत बहस में हद से आगे निकल जाते हैं. वहीं, रजत ने कहा कि दिग्विजय हर टॉपिक को घसीटकर बहस में बदल देते हैं.

Similar News