Bigg Boss 18: ईशा को टाइम गॉड बनाकर क्यों पछता रहे विवियन? मिड इविक्शन में ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
ईशा के टाइम गॉड बनने के बाद घर में काफी कुछ बदल गया है. शिल्पा ने ईशा को सपोर्ट कर करण वीर का साथ छोड़ दिया. इसके बाद दिग्विजय ने उन्हें घटिया इंसान कहा. इसके बाद करण वीर ने भी शिल्पा की दोस्ती पर सवाल उठाया.

बिग बॉस के घर में चीजें कुछ ज्यादा ही बदल रही हैं. विवियन, रजत और दिग्विजय के बाद घर को नया टाइम गॉड मिल गया है. इस बार ईशा को यह पावर मिली है, लेकिन उनके इस टास्क को जीतने से करणवीर मेहरा बिल्कुल खुश नहीं थे. दरअसल इस बार भी करण के हाथों से टाइम गॉड बनने का मौका निकल गया.
ऐसा इसलिए क्योंकि शिल्पा शिरोडकर ने करण को छोड़ ईशा का सपोर्ट किए. इस पर दिग्विजय ने उन्हें घटिया इंसान भी कहा.इसके बाद करण निराश हो गए और शिल्पा से पूछते हुए नजर आते हैं कि क्या मैं हमेशा टाइम गॉड न बनने के लिए यहां हूं? तुम हर बार मेरे साथ ऐसा क्यों करती हो? मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जो नकली रहे.
'गलत लड़की को टाइम गॉड बना दिया'
इस टास्क में अविनाश ने ईशा को पूरा सपोर्ट किया. जहां एक तरफ ईशा के टाइम गॉड बनने से बाकि घरवाले खुश नहीं थे. वहां, सिर्फ विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल ही थे, जो ईशा को पूरा सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन विवयन ने ईशा के बारे में कहा कि उन्होंने गलत लड़की को टाइम गॉड बना दिया. हुआ कुछ यूं था कि टाइम गॉड बनने के बाद ईशा ने विवियन और अविनाश से घर के बहुत सारे काम करवाएं. इस पर विवियन ने अविनाश से कहा कि हमने गलत लड़की को ये पावर दे दी.
ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर
इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर घर से बेघर होने के लिए लिस्ट में शुमार है. वहीं,कहा जा रहा कि मीड इविक्शन होगा, जिसमें एक वाइल्ड कार्ड एंट्री का सफर खत्म हो जाएगा. ऐसे में इस बार घर से अदिति मिस्त्री का सफर खत्म हो जाएगा. हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है.