टीवी एक्ट्रेस Drashti Dhami ने अपनी नन्ही परी का रखा यूनिक नाम, शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर
इस साल की अक्टूबर में शादी के नौ साल बाद पैरेंट्स बनें दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने बेटी जन्म के 38 दिन बाद उसके नाम रिवील कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर बेहद प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है.

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) और उनके पति नीरज खेमका (Niraj Khemka) ने इस साल की अक्टूबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. शादी के 9 साल बाद मां बनी दृष्टि ने 22 अक्टूबर 2024 को बेबी गर्ल को जन्म दिया. जिसके नाम खुलासा अब इस टीवी कपल ने कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बेटी का नाम बताया.
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लीला को हेलो बोलो।' तस्वीर में दृष्टि ने लीला के पैरों को अपने हाथों में पकड़ रखा है. नीरज के हाथों में दृष्टि का हाथ है. तस्वीर में पैरेंट्स के हाथों के अलावा केवल बच्चे के छोटे-छोटे पैर ही दिखाई दे रहे है. दृष्टि और नीरज ने अपनी बेटी का नाम लीला रखा है. Thebump.com के मुताबिक लीला के नाम का अर्थ है - खेल, अंधेरा, रात की सुंदरता, जिसका मूल हिब्रू और संस्कृत है.
राजकुमारी लीला का स्वागत है
हालांकि कुछ लोगों के लिए लीला नाम ओल्ड फैशन हो सकता है. लेकिन उनके फैंस और को-एक्टर्स उनकी बेटी का यह नाम बेहद पसंद आया. अब इसपर कई यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए है. एक ने कहा, 'ओह, कितना अच्छा और सुंदर नाम है.' दूसरे ने कहा, 'ओह!! हेलो लीला... छोटी राजकुमारी, लीला बहुत सुंदर नाम है.' तीसरे ने लिखा, 'हमारी छोटी राजकुमारी लीला का स्वागत है! उसका नाम सचमुच बहुत सुंदर है! ये फोटो वाकई बहुत खूबसूरत है.' एक अन्य ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'ओह... भगवान लीला को हमेशा ढेर सारी खुशियां दें.' दृष्टि और नीरज ने अक्टूबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने हाल ही में अपने नन्हें बच्चे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
स्वर्ग से सीधे हमारे दिलों में
दृष्टि ने बेबी गर्ल के जन्म की अनोउंसमेंट अपने इंस्टा हैंडल पर की थी. कपल ने अपने जॉइंट पोस्ट में एक टेंट और एक हाथी वाला एनीमेशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'स्वर्ग से सीधे हमारे दिलों में एक पूरी नई जिंदगी, एक पूरी नई शुरुआत....22.10.24...' दृष्टि धामी की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. उनकी दोस्त और 'मिले जब हम तुम' फेम एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने लिखा, 'मेरी बेबी गर्ल आ गई है.' जिसके बाद शक्ति अरोड़ा, नकुल मेहता, अनीता राज, करण सिंह ग्रोवर समेत फैंस ने एक्ट्रेस को बधाई दी हैं.
दृष्टि को आखिरी बार वेब सीरीज 'दुरंगा' में गुलशन देवैया के साथ देखा गया था. इसके अलावा, वह कई टीवी शो का भी हिस्सा रही हैं, जैसे 'दिल मिल गए', 'गीत - हुई सब से परायी', 'मधुबाला - एक इश्क एक जुनून' और 'एक था राजा एक थी रानी'.