Bigg Boss 18: फोटोशूट में हुई दिक्कत, तो Salman Khan ने पूछा रवीना टंडन से उनका वजन
इस बार वीकेंड का वार काफी इंटरेस्टिंग था, जहां शो में राशा थडानी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंची. इस दौरान उनकी मां रवीना टंडन भी अपनी बेटे से मिलने पहुंची. वहीं, सेट पर रवीना ने सलमान से जुड़े मजेदार किस्से सुनाए, जिसे जान सभी लोग हैरान हो गए थे.;
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने कुछ स्पेशल गेस्ट का वेलकम किया. जहां आजाद फिल्म की कास्ट राशा थडानी और अमन देवगन अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस पहुंचे. वहीं, रवीना टंडन ने अपनी बेटी को सरप्राइज दिया. सलमान के साथ बातचीत करते हुए रवीना ने उनके वजन के कारण सलमान के एक मजेदार कमेंट के बारे में बताया.
रवीना सेट पर पहुंची, जहां सलमान ने बताया कि बिग बॉस की टीम के पास उनकी कुछ पुरानी फोटोज हैं. जहां पहली फोटो में सलमान ने रवीना को अपनी पीठ पर उठा रखा था. इसके बाद रवीना ने इस शूट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान ने उस समय मेरा वजन पूछा था. इस बात को सुनते ही राशा और अमन देवगन हंस पड़ते हैं. रवीना ने बताया कि वह उस समय काफी मोटी थी.
रवीना ने बताई सलमान की आदत
इसके बाद सलमान और रवीना की एक और फोटो दिखाई गई, जिसमें दोनों एक-साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के बारे में रवीना ने बताया कि शो साउथ अफ्रीका में हुआ था. जहां रवीना ने खुलासा किया कि फ्लाइट के उड़ान भरते ही सलमान सो जाते थे. इसके बाद रवीना ने कहा कि अगर उस समय इंस्टाग्राम होता है, तो वह तुरंत फोटो लेकर पोस्ट कर देती.
सलमान संग राशा की क्यूट फोटो
इसके बाद एक और फोटो दिखाई गई जिसमें सलमान खान छोटी राशा थडानी के साथ पोज दे रहे हैं.रवीना ने बताया कि इस समय राशा केवल 3 साल की थी. इसके अलावा सीजन के आखिरी वीकेंड के वार एपिसोड में कई बाते हुईं ,जहां सलमान खान ने करण वीर मेहरा, चुम दरंग और कई अन्य कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. वहीं, कहा जा रहा है कि श्रुतिका अर्जुन के बाद चाहत पांडे घर से बेघर हो जाएंगी. अब देखना यह होगा कि इस बार बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसे मिलती है?