Bigg Boss 18: रजत के बाद विवियन से भिड़ा ये कंटेस्टेंट, क्या घर का नया टारगेट बन जाएंगे दिग्विजय?
बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे. दिग्विजय रजत को पहले से जानते थे. ऐसे में शुरुआत में दोनों की दोस्ती देखने को मिली, लेकिन बिग बॉस के घर में इस बात का पता ही नहीं चलता कि दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं.;
बिग बॉस 18 के नए टाइम गॉड का टास्क काफी मजेदार रहा. जहां एक तरफ रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच हाथापाई ने घर के माहौल बदल दिया. वहीं, दिग्विजय और विवियन के बीच बहस देखने को मिली. इस टास्क में दिग्विजय विवियन की टोकरी से फल छिनने की कोशिश कर रहे थे. इसके चलते दोनों के बीच हाथापाई हो गई.
यह सब तब शुरू हुआ, जब विवियन ने अपनी टोकरी के फलों को अपनी जैकेट के अंदर रखना शुरू किया. ऐसे में टाइम गॉड के दूसरे दावेदार दिग्विजय ने विवियन की जैकेट से फल लेने की कोशिश की. नतीजतन, इसके चलते उन्होंने विवियन के कपड़े खींचें, जिससे दोनों के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान जब रजत ने दिग्विजय को रोकने की कोशिश की, तो वह रजत को धमकी देते हुए कहते हैं कि वह उन्हें न छुए और दूर रहे.
विवियन से भिड़े दिग्विजय
इसके बाद दिग्विजय और रजत एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं. इस पर दिग्विजय रजत दलाल पर चिल्लाते हुए कहते हैं ये करेगा न बाहर भी खाएगा मुझसे. डरता नहीं हूं मैं. तेरे सोशल मीडिया की लड़ाई नहीं लड़ता में. क्या करेगा? इस टास्क में श्रुतिका अर्जुन को नया टाइम गॉड बनाया गया, तो विवियन ने दिग्विजय को ताना मारते हुए उससे पूछते हैं कि यही आता है तुम्हें? यहीं सब कर सकता है. जहां से आया है वहां यहीं सीखा है? यहीं सब करता है तू? इस पर दिग्विजय पलटवार में कहते हैं कि मैंने अपने घर पर तेरी जैसी चीजें नहीं सीखी हैं.
श्रुतिका बनीं नई टाइम गॉड
अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन घर की नई टाइम गॉड बनी हैं. उन्हें इस पावर को दिलाने में कशिश से लेकर एडिन तक ने साथ दिया. अब देखना यह होगा कि श्रुतिका इस पावर का किस तरीके से इस्तेमाल करती हैं.
ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेटेड
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चुम दरांग, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, रजत दलाल और यामिनी मल्होत्रा नॉमिनेटेड हैं. अब देखना यह होगा कि तजिंदर बग्गा के बाद इस बार किसका सफर यहीं खत्म हो जाता है.