Bigg Boss 18: 'वह बेहद...', करण वीर ने शो में खोले सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कई राज़

इस बार वीकेंड के वार में कई धमाके होंगे. जहां कई सेलेब्रिटीज शो का हिस्सा बनेंगे. इसमें जर्निलस्ट भी शामिल हैं. पत्रकार अपने तीखे सवालों से घरवालों की जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे, जिनके बारे में पहले लोगों को नहीं पता है.;

( Image Source:  Instagram/sushantsinghrajput and karan veer mehra )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Dec 2024 12:05 PM IST

बिग बॉस के घर में अब कंटेस्टेंट के कई राज़ से पर्दा उठाया जाएगा. इस बार वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. जहां एक तरफ  शालिनी पासी शो का हिस्सा बनेंगी. वहीं, दूसरे प्रोमो में अनुराग कश्यप घरवालों से तीखे सवाल पूछते नजर आएंगे. इसके अलावा, घर के अंदर नामी जर्नलिस्ट की भी एंट्री हुई है. 

सौरभ द्विवेदी ने घर में गेस्ट के रूप में एंट्री ली. एक स्पेशल सेगमेंट के दौरान सौरभ ने करण वीर से उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे. जहां उन्होंने अपनी शराब की लत से लेकर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई बयान दिए. करण ने बताया कि वह  एक्टर से उस समय मिले थे जब वह लो फील कर रहे थे. साथ ही, इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. 

सुशांत ने की करण की मदद

करणवीर ने बताया कि एक समय था, जब उन्हें शराब की लत लग गई थी. सुशांत ने इस आदत को छुड़वाने में उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि मेरा करियर उस समय बहुत खराब चल रहा था. वह इंजीनियरिंग स्टूडेंट था. वह बातों को क्लियर रखना जानता था. उसने अपने कॉन्टैक्ट के जरिए मुझे बहुत लोगों से मिलवाया था.

'वह बेहद सुलझा हुआ इंसान था'

इसके आगे सौरभ ने करण से पूछा कि क्या आपको लगता है कि उन्हें आपकी जरूरत थी? इस पर करण वीर ने कहा कि सुशांत एक सुलझे हुए इंसान थे और मुझे नहीं लगता कि एक्टर को मदद की जरूरत थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोचता था कि उसे अगले पांच सालों में कहां पहुंचना है. इसके आगे करण ने बताया कि सुशांत के पास एक डायरी थी, जिसमें कुछ डायरेक्टर्स के नाम लिखे हुए थे, जिनके साथ वह फिल्में करना चाहता था. इतना ही नहीं, वह कुछ डायरेक्टर्स के साथ काम भी कर चुका था.

Similar News