ठंड में गर्मी बढ़ा देगा भोजपुरी सॉन्ग Maar Dihi Paala, पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना मार दीही पाला' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आ रही हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी बिग बॉस 19 के बाद तेजी से बढ़ी है। पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में सजा यह रोमांटिक और एनर्जेटिक गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शानदार डांस स्टेप्स, दमदार बीट्स और दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने इसे पार्टी और डीजे का फेवरेट सॉन्ग बना दिया है.;

( Image Source:  Youtube: Saregama Hum Bhojpuri )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Jan 2026 11:00 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े और पॉपुलर सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वे अपने जबरदस्त गानों, धमाकेदार एक्टिंग और लाखों-करोड़ों फैंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने 'बिग बॉस' सीजन 19 के फिनाले में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ स्टेज पर कमाल का डांस किया था. उस परफॉर्मेंस को लोगों ने इतना पसंद किया कि दोनों की जोड़ी की खूब तारीफ हुई. अब दोनों ने एक साथ नया भोजपुरी गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'मार दीही पाला'.

यह गाना सोमवार (12 जनवरी 2026) को यूट्यूब पर आया है। इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी दिखाई दे रही है, और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखते ही बनती है. रिलीज होते ही यह गाना तेजी से वायरल हो गया. यूट्यूब पर महज एक घंटे के अंदर ही इसे 1 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए थे.

Full View

पवन-नीलम का जबरदस्त तालमेल

लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि पवन सिंह और नीलम गिरी का डांस स्टेप बहुत शानदार है, दोनों की जोड़ी में जबरदस्त तालमेल दिख रहा है. रोमांटिक अंदाज, धमाकेदार बीट्स और खूबसूरत लोकेशन की वजह से फैंस इस गाने पर फिदा हो गए हैं. खास बात यह है कि 'बिग बॉस 19' में हिस्सा लेने के बाद नीलम गिरी की पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई है. पहले भी वे भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन पवन सिंह के साथ उनकी यह जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. दोनों ने 'बिग बॉस' के फिनाले में भी साथ डांस किया था, और अब इस गाने में स्क्रीन पर रोमांस करते दिख रहे हैं.

नए गाने का इंतजार 

फैंस कह रहे हैं कि यह जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में नया तड़का लेकर आई है. डीजे और पार्टीज में भी यह गाना अब बजने लगा है. लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. पवन सिंह के फैंस तो पहले से ही उनके हर नए गाने का इंतजार करते हैं, और इस बार नीलम गिरी के साथ आने से एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है. बता दें, 'मार दीही पाला' एक ऐसा रोमांटिक और एनर्जेटिक गाना है जो भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के दिल में तुरंत जगह बना रहा है. अगर आपने अभी तक नहीं सुना तो जरूर सुनिए, क्योंकि पवन सिंह-नीलम गिरी की यह जोड़ी सच में धमाल मचा रही है.

Similar News