BB19 कंटेस्टेंट Neelam Giri शादीशुदा! पति के साथ पुराना VIDEO हो रहा VIRAL

Neelam Giri In BB19: सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंस नीलम गिरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. वह वरमाला पहने नजर आ रही हैं और कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं.;

( Image Source:  viksan26 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Oct 2025 4:10 PM IST

Neelam Giri In BB19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-19 में काफी धमाल देखने को मिल रहा है. टास्क को लेकर कंटेस्टेंस आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं शो में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का गेम भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अब नीलम का एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं.

नीलम गिरी का वीडियो देख उनके फैंस चौंक गए हैं. सबको लग रहा है कि नीलम शादीशुदा है और उन्होंने यह सच सबसे छिपाकर रखा, आखिर क्यों? उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

नीलम की शादी का वीडियो

नीलम गिरी का एक शख्स के साथ काफी पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वरमाला पहने नजर आ रही हैं और कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं. इसे देखकर कहा जा रहा है कि वह शख्स नीलम गिरी के पति उपेंद्र गिरी हैं.

इस वीडियो और फोटो सच है या नहीं यह एक सवाल है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह तस्वीरें नीलम गिरी की फिल्म 'घर परिवार' के शूटिंग के दौरान की हैं और इनका उनकी रीयल लाइफ से कोई संबंध नहीं है. इससे पहले भी बिग बॉस 19 के दौरान नीलम की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें बाद में फिल्म के प्रमोशनल शूट से जोड़ा गया था.

शादी पर क्या बोलीं नीलम?

बिग बॉस के एक एपिसोड में नीलम अपनी शादी पर बात करती नजर आई थीं. नीलम गिरी, कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल ने अपनी पर्सनल और मैरिड लाइफ पर खुलकर बात की. कुनिका ने नीलम से उनकी शादी की कहानी पूछी, तो नीलम हंसते हुए बोलीं, खत्म ही समझिए.

वह कहती हैं कि इंसान को मौका देते-देते थक गई हूं. थेथर हो गया है. उन्होंने आगे कहा, मुझे स्वाभिमानी लड़के पसंद हैं. जो स्वाभिमानी नहीं है, उनके साथ रहना मेरे बस की बात नहीं है. वही सब कहानी है.

इसके साथ जुड़ा था नाम

नीलम का निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव के साथ कई बार नाम जोड़ा गया. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को पसंद आती है. हालांकि नीलम और प्रवेश ने कभी भी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा.

Similar News