BB 19 Weekend Ka Vaar : घर में होगा डबल एविक्शन, खत्म होगी Abhishek Bajaj और Neelam Giri की जर्नी!
यह दूसरी बार होगा जब शो में डबल एविक्शन होगा. इससे पहले बसीर अली और नेहल चुड़ासामा को एक साथ बाहर किया गया था. अब शो से नीलम गिरी औऱ अभिषेक बजाज घर से बेघर होने वाले है.;
'बिग बॉस' सीजन 19 (Bigg Boss 19) का मजेदार और ड्रामे से भरा सफर अगस्त 2025 में शुरू हुआ था. अब यह शो धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे बिग बॉस का घर एक असली जंग का मैदान बनता जा रहा है. हर हफ्ते नए ट्विस्ट, झगड़े और इमोशंस देखने को मिल रहे हैं, जिससे दर्शक पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. हाल ही में शो में एक बड़ा बदलाव हुआ. कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को डेंगू की बीमारी हो गई थी, इसलिए उन्हें पिछले हफ्ते शो से बाहर जाना पड़ा था. लेकिन अब वे पूरी तरह ठीक होकर दोबारा घर में वापस आ गए हैं. उनकी री-एंट्री से घरवालों में नई एनर्जी आई है. इसी वजह से पिछले हफ्ते कोई भी एविक्शन नहीं हुआ था, यानी कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ.
अब इस हफ्ते की सबसे बड़ी और शॉकिंग खबर यह है कि मेकर्स डबल एविक्शन करने वाले हैं. मतलब, एक नहीं बल्कि पूरे दो-दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इससे घर में सनसनी फैल गई है और फैंस भी हैरान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस' 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने की पूरी-पूरी उम्मीद है. लेकिन फिनाले से पहले ही ऐसे कई ट्विस्ट आ रहे हैं, जो शो को और भी रोचक बना रहे हैं.
होगा डबल एविक्शन
यह दूसरी बार होगा जब शो में डबल एविक्शन होगा. इससे पहले बसीर अली और नेहल चुड़ासामा को एक साथ बाहर किया गया था. अब फिर से यही होने वाला है. 'बिग बॉस' की लेटेस्ट अपडेट्स देने वाले पॉपुलर सोशल मीडिया पेज 'द खबरी' ने अपनी पोस्ट में बताया कि इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट होंगे. इसी तरह, एक और फेमस पेज 'बीबी तक' ने भी कन्फर्म किया कि बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम गिरी होंगे.
खत्म हुई अभिषेक और नीलम की जर्नी
इस हफ्ते नॉमिनेशन में कुल पांच लोग थे अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट. वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने सबसे पहले गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को सेफ घोषित किया. इसके बाद 'बिग बॉस' ने एक जबरदस्त ट्विस्ट दिया. उन्होंने प्रणित मोरे को स्पेशल पावर दी कि वे तीन नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को बचा सकते हैं. प्रणित के सामने अशनूर कौर, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के नाम थे. प्रणित ने अशनूर कौर को बचाने का फैसला लिया. नतीजा यह हुआ कि अभिषेक बजाज और नीलम गिरी की 'बिग बॉस' की जर्नी खत्म हो गई. दोनों को घर से बेघर कर दिया गया.
नीलम के फैंस हुए निराश
इस डबल एविक्शन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक तरफ फरहाना भट्ट के फैंस बहुत खुश हो रहे हैं कि उनकी फेवरेट सेफ हो गई. लेकिन अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के फैंस काफी निराश और गुस्से में हैं. वे इसे गलत एविक्शन बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'ये तो बहुत ही शॉकिंग है! अभिषेक इतने मजबूत प्लेयर हैं और शो के बेस्ट एंटरटेनर हैं. उनका बाहर जाना 'बिग बॉस' 19 के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'अगर अभिषेक बाहर हो गए हैं तो प्लीज उन्हें वाइल्डकार्ड एंट्री देकर वापस लाओ. वे शो की जान हैं.' एक और यूजर ने कहा, 'ये बिल्कुल गलत हुआ घर से सारा मसाला और एंटरटेनमेंट ही खत्म हो गया. अब शो बोरिंग हो जाएगा.'
डबल एविक्शन बना मुद्दा
कई फैंस नीलम गिरी के लिए भी दुख जता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे भी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही थी. कुल मिलाकर, यह डबल एविक्शन फैंस के बीच बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है. अब सभी की नजरें अगले हफ्ते पर हैं कि घर में क्या नया ड्रामा होगा और कौन आगे बढ़ेगा. 'बिग बॉस' 19 सच में अनप्रेडिक्टेबल हो गया है!