Begin typing your search...

क्या वो हिंदू थी? Zarine Katrak के अंतिम संस्कार पर उठे सवाल, हाथ में मटकी लिए नजर आए Zayed Khan

जरीन जी की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर लोग काफी हैरान और कन्फ्यूज हो रहे हैं. लोगों के ढेर सारे सवाल और रिएक्शंस आ रहे हैं. कोई लिख रहा है, 'क्या जरीन जी हिंदू थीं?.

क्या वो हिंदू थी? Zarine Katrak के अंतिम संस्कार पर उठे सवाल, हाथ में मटकी लिए नजर आए Zayed Khan
X
( Image Source:  Instagram : itszayedkhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Nov 2025 11:03 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी और उनके बच्चों जायद खान, सुजैन खान की मां जरीन कटरक खान (Zarine Katrak) का निधन हो गया है. वे इस दुनिया में अब नहीं रही. जरीन जी की उम्र 81 साल थी और काफी लंबे समय से वे बीमार चल रही थी. उनका शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित उनके घर में निधन हो गया. जैसे ही यह दुखभरी खबर फैली, उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंची. अंतिम संस्कार में रितिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सबा आजाद समेत कई स्टार्स शामिल हुए. संजय खान और उनके बेटे जायद खान ने सभी अंतिम रस्में निभाईं.

जरीन जी की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर लोग काफी हैरान और कन्फ्यूज हो रहे हैं. वजह यह है कि जायद खान के हाथ में एक मटकी (कलश) दिख रही है, उनके गले में जनेऊ है, माथे पर चंदन लगा हुआ है और पूरा अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया. श्मशान घाट भी हिंदुओं वाला था और वहां पंडित जी भी मौजूद थे. लोग सोच रहे हैं कि संजय खान मुस्लिम हैं, तो फिर उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार हिंदू तरीके से क्यों हुआ?.

पारसी थी जरीन काटरक

दरअसल, जरीन काटरक मूल रूप से पारसी समुदाय से थीं, हिंदू नहीं थी. लेकिन संजय खान का पूरा परिवार सालों से हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के रिवाजों को मानता आया है. शायद यही वजह है कि जरीन जी की अंतिम यात्रा और दाह-संस्कार पूरी तरह हिंदू परंपरा के अनुसार किया गया. अंतिम संस्कार शुक्रवार को ही सूर्यास्त से पहले पूरा कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर मशहूर पेज विरल भैयानी ने जो वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं, उनके कमेंट सेक्शन में लोगों के ढेर सारे सवाल और रिएक्शंस आ रहे हैं. कोई लिख रहा है, 'क्या जरीन जी हिंदू थीं? कोई पूछ रहा है, 'ये मुस्लिम फैमिली है ना, फिर जनेऊ और मटकी क्यों? एक यूजर ने तो लिखा, 'खान नाम में हिंदू भी होता है क्या? किसी ने कहा, 'मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू रिवाज क्यों फॉलो कर रहे हैं?. हालांकि कुछ समझदार लोग जवाब भी दे रहे हैं कि इससे क्या फर्क पड़ता है, शायद उनकी पर्सनल चॉइस होगी या परिवार दोनों धर्मों को सम्मान देता है.

bollywood
अगला लेख