इस वजह से रिलीज नहीं हो रही है Anushka Sharma स्टारर Chakda 'Xpress, फैंस के लैटर के बाद मिला जवाब
अब सवाल यह है कि फिल्म की रिलीज में आखिर देरी क्यों हो रही है? रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह फिल्म कई सालों से अटकी पड़ी है क्योंकि नेटफ्लिक्स के बड़े अधिकारियों को फिल्म का बनने का तरीका पसंद नहीं आया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की आखिरी फिल्म 'जीरो' साल 2018 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. उसके बाद से अनुष्का बड़े पर्दे से काफी दूर हो गईं और फैंस को उनका इंतजार है. अब पूरे सात साल बीत चुके हैं, लेकिन अनुष्का अभी तक किसी नई फिल्म में नजर नहीं आईं. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'Xpress) की शूटिंग पूरी कर ली थी. यह फिल्म साल 2022 में ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन आज तक इसे रिलीज नहीं किया गया है. अब अच्छी खबर यह है कि फिल्म बनाने वाले लोग इसे जल्द रिलीज करने के लिए बहुत उत्सुक हैं और कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में मिड-डे अखबार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद 'चकदा एक्सप्रेस' के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स कंपनी के बड़े अधिकारियों को एक लेटर लिखा है. उन्होंने अपील की है कि इस विवाद को भुलाकर फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाया जाए. रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने कहा कि झूलन गोस्वामी जैसी महान क्रिकेटर पर बनी यह बायोपिक हर किसी को देखनी चाहिए और यह इसके हकदार हैं. एक सूत्र ने बताया कि हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप बॉस को पर्सनली लेटर लिखा है ताकि वे पुरानी बातों से ऊपर उठकर फिल्म रिलीज करने का रास्ता निकालें. यह फिल्म झूलन की जिंदगी की संघर्ष भरी कहानी है, जो लाखों लोगों को प्रेरित कर सकती है.
फिल्म रिलीज में क्यों है दिक्कत
अब सवाल यह है कि फिल्म की रिलीज में आखिर देरी क्यों हो रही है? रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह फिल्म कई सालों से अटकी पड़ी है क्योंकि नेटफ्लिक्स के बड़े अधिकारियों को फिल्म का बनने का तरीका पसंद नहीं आया. प्रोडक्शन का बजट भी काफी बढ़ गया था, जिससे समस्या और ज्यादा हो गई. एक सूत्र ने कहा कि प्लेटफॉर्म के बॉस को फिल्म की शूटिंग और एडिटिंग पसंद नहीं आई, लेकिन फिर भी यह एक बहुत मजबूत और अच्छी फिल्म है. अभी फिल्म के सारे राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. दूसरा सूत्र बता रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालिया जीत ने फिर से इस बायोपिक पर सबका ध्यान खींचा है. नेटफ्लिक्स के अंदर भी इस पर बातचीत शुरू हो गई है और टीम इस महीने अंतिम फैसला लेगी कि कुछ अतिरिक्त काम करने के बाद इसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं.
अनुष्का की धमाकेदार वापसी चाहते हैं फैंस
बता दें कि 'चकदा एक्सप्रेस' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर ही आएगी. अनुष्का शर्मा ने झूलन का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की थी.उन्होंने महीनों ट्रेनिंग ली और गेंदबाजी सीखी. फिल्म की शूटिंग 2022 में पूरी हो गई थी और तब से फैंस इंतजार कर रहे हैं. अनुष्का इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रही हैं. साल 2024 में वे भारत से लंदन शिफ्ट हो गईं, लेकिन काम के लिए कभी-कभी भारत आती रहती हैं. उनके पति विराट कोहली और बच्चे भी वहीं हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह फिल्म रिलीज हो और अनुष्का की धमाकेदार वापसी हो.





