'Baghban' फेम Aman Varma ले रहे हैं Vandana Lalwani से तलाक, टूटी 9 साल की शादी

जहां अभी गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई थी. वहीं इंडस्ट्री का एक और कपल इस लाइमलाइट में शामिल हो गया है. 'बागबान' फेम एक्टर अमन वर्मा अपनी पत्नी वंदना लालवानी से नौ साल की शादी तोड़ रहे हैं. इस कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Feb 2025 8:34 AM IST

टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर अमन वर्मा अपनी नौ साल की शादी तोड़ने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन स्टारर बागबान और खुल जा सिम-सिम जैसे शो को होस्ट करने वाले अमन अब अपनी पत्नी वंदना लालवानी से शादी के नौ साल बाद तलाक ले रहे हैं. कथित तौर से यह कपल लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद को सुलझाने में सक्षम नहीं हो पाया और अब उनका फैसले का नतीजा तलाक निकला है.

कपल के एक करीबी ने ईटाइम्स को बताया, 'पिछले कुछ समय दोनों के बीच विवाद चल रहा है. अपने मतभेदों को सुलझाने में अमन और वंदना कामयाब नहीं रहे. करीबी का कहना है कि दोनों फैमिली प्लानिंग की भी कोशिश की लेकिन विवाद इतने बढ़ते चले गए वह अपना परिवार भी शुरू नहीं कर पाए ऐसे में हालातों में कोई सुधार न होते देख दोनों ने तलाक का फैसला लिया है.

सही समय पर मिलेगा जवाब 

ईटाइम्स के मुताबिक वंदना ही थी जो जिन्होंने पहले तलाक की अर्जी दी. हालांकि जब तलाक की पुष्टि के लिए ईटाइम्स ने अमन से संपर्क किया तो एक्टर ने किसी भी तरह का जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे जो कुछ भी कहना होगा वह मेरे वकील के जरिए से सही समय आने पर बता दिया जाएगा. बता दें कि अमन और वंदना की मुलाकात 2014 में हम ने ली है-शपथ की शूटिंग के दौरान हुई थी. उन्होंने 2015 में सगाई की और 2016 में सात फेरे लिए.

दोनों हैं प्रोफेशनली एक्टर्स 

अमन ने 1993 में 'पचपन खंबे लाल दीवारें' से अभिनय की शुरुआत की, और बाद में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन' में दिखाई दिए. अमन ने 'अंदाज', 'बागबान', 'तीस मार खां', 'बाबुल', 'चिकन करी लॉ' जैसी कई फिल्में भी कीं. वहीं वंदना लालवानी को 'केसरिया बालम आवो हमारे देस', 'वारिस', 'इंडियावाली मां', 'बुद्ध: राजाओं का राजा' (2013) और 'बॉम्बे' (2022) के लिए जाना जाता है. वह विभिन्न टीवीसी और कैटलॉग शूट के अलावा ट्रैवल एक्सपी चैनल (ट्रैवल शो) की एंकर भी रही हैं. 

Similar News