'Baahubali' फेम S. S. Rajamouli क्या Priyanka Chopra को साउथ में दे रहे बड़ा ब्रेक? फैंस की बढ़ीं धड़कनें
लंबे समय से अटकलें है कि प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'SSMB29' में महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. लेकिन अब डायरेक्टर की एक पोस्ट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. जिससे साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म में दो बड़े स्टार एक साथ नजर आने वाले है.;
क्या एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) ने आखिरकार सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ अपना अपकमिंग प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है? उनकी न्यू इंस्टाग्राम पोस्ट से यही हिंट मिलता है, यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा ने भी कॉमेंट किया है. इस प्रोजेक्ट को फिलहाल 'SSMB29' टाइटल दिया गया है.
शुक्रवार को, एसएस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके अगले प्रोजेक्ट का हिंट दिया गया. उन्होंने एक्टर का पासपोर्ट दिखाते हुए शेयर किया कि उन्होंने शेर (महेश बाबू ) को पकड़ लिया है. इसका साफ़ मतलब यह था कि महेश आगे चलकर फिल्म की शूटिंग से बंधे रहेंगे.'
शूटिंग के लिए भारत आईं प्रियंका
जल्द ही, महेश बाबू ने पोस्ट केकॉमेंट सेक्शन में अपनी 2006 की ब्लॉकबस्टर, 'पोकिरी' का एक फेमस डायलॉग लिखा। उन्होंने लिखा था, "ओक्कासारि कमिट अइथे ना माता नेने विनानु (एक बार मैं कमिट कर दूं, तो मैं खुद की भी नहीं सुनता).' इस बीच, प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेंट किया, 'फाइनली.' हाल ही में प्रियंका भारत लौटी है जिसके बाद से अटकलें है कि वह अपकमिंग प्रोजेक्ट 'SSMB29' की शूटिंग के लिए आई है.
पहले भी कर चुकी है टॉलीवूड फिल्म
हालांकि राजामौली के इस पोस्ट फैंस का अंदाजा सही साबित हो रहा है कि प्रियंका और महेश जल्द एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म और बाकी एक्टर्स की कास्टिंग का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसे विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. फिल्म को इंडियाना जोन्स की तरह एक्शन-एडवेंचर माना जा रहा है. फिल्म को आधिकारिक तौर पर हैदराबाद में एक पूजा समारोह के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं बता दें कि प्रियंका की टॉलीवूड में यह पहली फिल्म नहीं है. साल 2005 में ग्लोबल स्टार ने अनुरूपम से डेब्यू किया था.
'मुफासा' को दी आवाज
महेश बाबू ने हाल ही में डिज्नी फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के तेलुगु वर्जन में 'मुफासा' को आवाज दी. इस बीच, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में 'अनुजा' के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन का जश्न मनाया, जिस भारतीय फिल्म से वह एक एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर के रूप में जुड़ी हैं.