B.Prak और Meera बने दूसरी बार माता-पिता, नाम रखा द्विज बचन; जानें क्या है इसका मतलब
मशहूर गायक बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बचन के जीवन में एक बार फिर खुशियों की बहार आ गई है. 1 दिसंबर 2025 को उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया, जिससे उनका परिवार पूरा हो गया. इस खुशखबरी को दंपति ने 19 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पोस्ट में बाल कृष्ण की सुंदर तस्वीर के साथ उन्होंने बच्चे का नाम द्विज बचन रखा है.;
म्यूजिक की दुनिया से एक बहुत ही खुशी भरी और दिल को छूने वाली खबर आई है. मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बचन के घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. इस खुशखबरी से उनका घर तो खुशियों से भर गया ही है, साथ ही उनके लाखों प्रशंसकों के दिल भी आनंद से झूम उठे हैं. इस कपल ने खुद इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की.
उन्होंने एक सुंदर पोस्ट डाली, जिसमें बाल कृष्ण की तस्वीर थी और साथ में लिखा था. पोस्ट में बताया गया कि बच्चे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ था. बी प्राक और मीरा ने अपने छोटे से मेहमान का नाम द्विज बचन रखा है. इस नाम का मतलब भी उन्होंने बताया- 'द्विज बचन' यानी दो बार जन्म लेने वाला, जो एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म का प्रतीक है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
राधे कृष्ण की कृपा
पोस्ट में उन्होंने इमोशनल होकर लिखा, 'राधे श्याम की दिव्य कृपा से हमें 1 दिसंबर 2025 को एक पुत्र रत्न का आशीर्वाद मिला है. हमारा दिल कृतज्ञता और खुशी से पूरी तरह भर गया है. सूरज फिर से उगा है, जो हमारे जीवन में नई रोशनी, नई उम्मीद और नई शुरुआत लेकर आया है.' पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, 'सब राधे राधे है जय श्री कृष्ण.'
जब झेला सिंगर सबसे बड़ा दर्द
बी प्राक और मीरा की शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के अगले साल यानी 2020 में उनके घर पहला बेटा आया था. लेकिन साल 2022 में उन्हें एक बहुत बड़ा दुख झेलना पड़ा. उस समय उनके दूसरे बच्चे का जन्म के ठीक बाद देहांत हो गया था. उस दर्द भरे पल में बी प्राक ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बहुत दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारे नवजात शिशु का जन्म के समय ही निधन हो गया है. माता-पिता के रूप में यह हमारे लिए सबसे दर्दनाक समय है. हम सभी डॉक्टरों और स्टाफ का उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद करते हैं. हम सब इस नुकसान से बहुत दुखी हैं और आप सबसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमें अपनी प्राइवेसी दें.'
बधाइयों की आई बाढ़
स्टेज पर बी प्राक के नाम से मशहूर प्रतीक बचन पंजाबी संगीत के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उनके कई सुपरहिट गाने हैं, जैसे इमोशनल देशभक्ति गाना 'तेरी मिट्टी' जो लोगों के दिलों को छू गया था. इस खुशखबरी की अनाउंसमेंट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ सी ला दी. हर तरफ से दंपति को, नए मेहमान को और पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहे हैं. यह खुशी का पल बी प्राक और मीरा के लिए एक नई उम्मीद और आध्यात्मिक खुशी लेकर आया है. भगवान उनके परिवार को हमेशा खुश रखें.