Avatar: Fire and Ash का जारी हुआ पोस्टर, फिल्म में नया विलेन कौन? जानिए Varang के बारे में सब कुछ
जेम्स कैमरून की फिल्म ‘Avatar 3: Fire and Ash’ 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. मेकर्स ने नए किरदार Varang का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसे Oona Chaplin निभा रही हैं. फिल्म का पहला ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को ‘The Fantastic Four: First Steps’ के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा. हॉलीवुड में यह नया ट्रेंड है कि बड़ी फिल्मों के ट्रेलर को दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ अटैच कर रिलीज किया जाता है.;
जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Avatar: Fire and Ash’ 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. पेंडोरा की दुनिया पर आधारित यह फिल्म एक बार फिर बड़े पैमाने पर चर्चा बटोर रही है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो गया है जिसमें जिसमें Varang नाम के नए किरदार की झलक दिखाई गई है. इस भूमिका को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम Oona Chaplin निभा रही हैं.
वहीं हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डिज़्नी के लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क ऑफिस में दिखाए गए ट्रेलर में एक नए खतरनाक विलेन Varang का खुलासा हुआ है जो कोई और नहीं बल्कि Varang ही है.
कौन है Varang?
Varang का किरदार ‘Game of Thrones’ फेम Oona Chaplin ने आवाज दी है. ट्रेलर में वह लाल और काले नुकीले हेडड्रेस में दिखाई देती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Varang Mangkwan Clan (जिसे Ash People कहा जाता है) की लीडर है. ये Na’vi जनजाति ज्वालामुखियों के आसपास ऊंचे पहाड़ों में रहती है.
ट्रेलर में Varang का अंदाज
प्रोमो फुटेज में Varang एक गर्म, राख से भरे लैंडस्केप में नजर आती है, जहां चारों ओर मैग्मा की रोशनी है. उसके हाथ में फ्लेमथ्रोवर जैसे हथियार दिखाए गए हैं. सबसे चौंकाने वाला सीन तब आता है जब वह Jake और Neytiri की बेटी Kiri (जिसका रोल सिगॉर्नी वीवर निभा रही हैं) को बंधक बनाकर कहती है - “Your goddess has no dominion here”, यानि “तुम्हारी देवी का यहां कोई अधिकार नहीं है.” यह डायलॉग इस बात का संकेत है कि Ash People या तो Eywa को नहीं मानते या फिर उनकी कोई अलग आस्था है.
Varang का मतलब Avatar की कहानी के लिए क्या है?
यह पहली बार है जब कहानी में Na’vi बनाम Na’vi की लड़ाई देखने को मिलेगी. अब तक इंसानों और Na’vi के बीच संघर्ष दिखाया गया था, लेकिन इस बार पैंडोरा के अंदरूनी विवाद सामने आएंगे.
डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने Empire से बातचीत में कहा, “Varang उन लोगों की नेता है जिन्होंने भीषण कठिनाइयों का सामना किया है. वह सख्त है और अपनी जाति के लिए कुछ भी कर सकती है, चाहे वह बुराई ही क्यों न हो.” कैमरून ने आगे कहा कि वह कहानी को ‘सभी इंसान बुरे और सभी Na’vi अच्छे’ जैसी सरल सोच से आगे ले जाना चाहते हैं.
फिल्म का नया मोड़
Varang का किरदार Avatar सीरीज़ में गहराई और जटिलता लाने वाला है. उसकी एंट्री के साथ ही फिल्म न केवल विजुअल स्पेक्टेकल बनेगी बल्कि एक तीखा नैतिक संघर्ष भी दिखाएगी.
ट्रेलर कब और कहां दिखेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Avatar 3 का पहला ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘The Fantastic Four: First Steps’ के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर थिएटर्स में दिखाया जाएगा.
हॉलीवुड का नया ट्रेंड
यह स्ट्रेटजी हॉलीवुड में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. हाल ही में क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी फिल्म ‘The Odyssey’ का ट्रेलर ‘Superman’ के साथ अटैच करके इसी तरीके को अपनाया था. बड़े बजट की फिल्मों के ट्रेलर को इसी तरह बड़े सिनेमाई रिलीज के साथ लॉन्च करना अब प्रमोशन का नया ट्रेंड बन गया है.