'मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं' एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने शेयर किया शूट के दौरान का किस्सा, खोल दी इंडस्ट्री की काली सच्चाई

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है.उन्होंने बताया कि एक शूट के दौरान फोटोग्राफर ने उन्हें लॉन्जरी पहनने के लिए कहा और “मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं” कहा, जिससे वह अनकंफर्टेबल हो गई थीं.;

( Image Source:  instagram-@aishwaryarajessh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Jan 2026 5:30 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में चमक-दमक के पीछे कई ऐसे किस्से छुपे होते हैं, जो आम जनता तक नहीं पहुंच पाते हैं. ऐश्वर्या राजेश ने फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह वड़ा चेन्नई, अट्टाकथी और काना जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, हाल ही में उन्हें तमिल फिल्म Theeyavar Kulaigal Nadunga में अर्जुन के साथ नजर आईं.

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में मुश्किलों का जिक्र किया और बताया कि एक शूट के दौरान उनके साथ क्या हुआ था. दरअसल एक्ट्रेस ने बताया कि वह फोटो शूट के लिए गई थीं. जहां फोटोग्राफर ने उन्हें अकेला बुलाकर कहा था कि “मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं' यह सुन वह हैरान हो गई थी. 

'मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं'

पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राजेश ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह उस समय बहुत छोटी थीं और अपने भाई के साथ शूट पर गई थीं. शूट के दौरान अचानक फोटोग्राफर ने उनके भाई को बाहर बैठने के लिए कहा और उन्हें अंदर बुला लिया. वहां पहले फोटोग्राफर ने उन्हें लॉन्जरी पहनने फिर कहा कि “मैं तुम्हारा शरीर देखना चाहता हूं.”

ऐश्वर्या ने उठाया ये कदम

ऐश्वर्या ने बताया कि उस समय वह लगभग फोटोग्राफर की बात मानने वाली थीं, लेकिन उनके अंदर की आवाज़ ने उन्हें चेतावनी दी कि कुछ गलत है. उन्होंने हिम्मत दिखाई और अपनी सूझबूझ से दिमाग लगाया. जहां उन्होंने फोटोग्राफर से कहा कि इस बारे में पहले उन्हें अपने भाई से पूछना होगा. यह कहते हुए वह उस कमरे से बाहर निकल गईं. हालांकि, एक्ट्रेल ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी अपने भाई को इस घटना के बारे में नहीं बताया. 

जब सेट पर डायरेक्टर ने किया जलील

ऐश्वर्या ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक दिन वह शूट पर कुछ मिनट देर से पहुंचीं, तो इस बात पर डायरेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने सबके सामने डांटा. सिर्फ बात गुस्से तक होती तो ठीक था, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें दूसरी एक्ट्रेस से कंपेयर भी किया था. 


Similar News