सिंधी गाने पर झूमते असरानी... मौत से 10 दिन पहले डांस का वीडियो वायरल

Asrani News: बॉलीवुड एक्टर असरानी का मौत के पहले का सिंधी गाने पर डांस करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में असरानी शुरुआत में सहारे के साथ खड़े होते हैं, बाद में ताल से ताल मिलाकर झूमने लगते हैं. उनका यह अनोखा अंदाज देखकर सब मुस्कुराने लगते हैं.;

( Image Source:  pinkymaidasani_peacock )

Asrani Last Video: दिवाली के दिन बॉलीवुड के सीनियर एक्टर गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे. परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उसी दिन अंतिम संस्कार किया और फिर सूचना पब्लिक की.

असरानी के चले जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, राज कुमार राव समेत कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अब एक्टर का मृत्यु से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिंधी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

असरानी का वीडियो वायरल

असरानी का वीडियो मौत से दस दिन पहले का बताया जा रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम में वह मंच पर मुस्कुराकर मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को सिंगर और रैपर पिंकी मैदासानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

असरानी म्यूजिक का आनंद लेते हुए और आसपास के लोगों के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में असरानी शुरुआत में सहारे के साथ खड़े होते हैं, बाद में ताल से ताल मिलाकर झूमने लगते हैं. उनका यह अनोखा अंदाज देखकर सब मुस्कुराने लगते हैं.

क्या लिखा कैंप्शन?

पिंकी मैदासानी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पिछले प्रोग्राम में सिर्फ 10 दिन पहले वो मंच पर थे और सिंधी म्यूजिक पर नाच रहे थे. वाह, उन्होंने क्या ही शानदार जिंदगी जी. एक सच्चे रत्न, कलाकार और हमारे अपने दिग्गज, असरानी साहब.

असरानी की मौत से परिवार में शोक

असरानी लंबे समय से बीमार थे. उन्हें मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे के आसपास अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु के कारणों में फेफड़ों में इंफेक्शन बताया गया.

उनकी पत्नी मनजू असरानी, और अन्य परिवार के सदस्य इस कठिन समय में शोक हैं. परिवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने असरानी जी के योगदान और उनके साथ बिताए गए समय को याद किया है.

50 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

एक्टर को असरानी के नाम से जाना जाता है, हिंदी सिनेमा के एक प्रमुख हास्य कलाकार और निर्देशक थे. उनका करियर लगभग 60 सालों का रहा, जिसमें उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की.

Similar News