Aryan Khan का डायरेक्टोरियल डेब्यू, नेटफ्लिक्स पर The Ba***ds of Bollywood का पहला लुक जारी

दिलचस्प बात यह है कि आवाज़ में शाहरुख खान की झलक महसूस होती है, लेकिन कहानी की दिशा और उसका सरकास्टिक ट्विस्ट साफ़ तौर पर आर्यन खान की ओरिजिनल थिंकिंग और दृष्टिकोण का नतीजा है.;

( Image Source:  Youtube : Netflix India )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Sept 2025 12:18 PM IST

नेटफ्लिक्स ने आखिरकार रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर आर्यन खान की पहली निर्देशित प्रोजेक्ट 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' का पहला लुक पेश कर दिया है. यह वही शो है जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी और जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी. आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू पहले से ही सुर्ख़ियों में रहा है, लेकिन अब जब इसका आधिकारिक टीज़र सामने आ चुका है, तो दर्शक अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह प्रोजेक्ट साधारण नहीं बल्कि बेहद अनोखा और एक्सपेरिमेंटल होने वाला है.

टीज़र हमें एक ऐसी दुनिया से परिचय कराता है जो पहली नज़र में चंचल, मज़ेदार और थोड़ी अतरंगी लगती है। इसमें पुरानी यादों की खुशबू भी है, और साथ ही एक ऐसा तीखा व्यंग्य भी है जो बॉलीवुड की चमक-दमक और उसके क्लिशे पर चोट करता है। टीज़र की शुरुआत एक नर्म और रोमांटिक आवाज़ से होती है, जो हमें तुरंत शाहरुख खान की 'मोहब्बतें' जैसी क्लासिक फिल्मों की याद दिलाती है. संगीत और टोन इतना सुकून देने वाला है कि दर्शक उसी पारंपरिक बॉलीवुड रोमांस की रिदम में खोने लगते हैं. लेकिन जैसे ही आप उस पुराने जादू में डूबते हैं, अचानक से माहौल बदल जाता है. यहां आर्यन खान अपनी पीढ़ी की नज़र से बॉलीवुड को पेश करते हैं—तेज़, तीखा और थोड़ी शरारत से भरा हुआ. 

Full View

बहुत सारा प्यार... और थोड़ा सा वार

दिलचस्प बात यह है कि आवाज़ में शाहरुख खान की झलक महसूस होती है, लेकिन कहानी की दिशा और उसका सरकास्टिक ट्विस्ट साफ़ तौर पर आर्यन खान की ओरिजिनल थिंकिंग और दृष्टिकोण का नतीजा है. टीज़र का सबसे चर्चित पल तब आता है जब खुद आर्यन खान स्क्रीन के सेंटर में आते हैं और बेहद कॉन्फिडेंस से, हल्की मुस्कान और चुटीले अंदाज़ में कहते हैं- बॉलीवुड... जिसे आपने सालों से प्यार भी किया और वार भी किया, मैं भी वही करूंगा, बहुत सारा प्यार... और थोड़ा सा वार.' 

ये होंगे गेस्ट 

इस शो का ऑफिशियल प्रीव्यू यानी पूरा ट्रेलर 20 अगस्त को रिलीज़ होगा, और तब तक दर्शक इस रहस्य से भरे माहौल में ही रहेंगे. कलाकारों की बात करें तो यह सीरीज़ बड़े ही दमदार कास्ट को एक साथ लेकर आ रही है. इसमें बॉबी देओल का नाम सबसे पहले आकर्षण का केंद्र है, वहीं नए चेहरों में लक्ष्य और सहर बंबा अपनी नई एनर्जी लेकर आएंगे. इसके अलावा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे कलाकारों की मौजूदगी इसे और मज़बूत बनाती है. इन सभी से उम्मीद की जा रही है कि वे आर्यन के अनोखे विज़न को अपने एक्टिंग से और भी दमदार बनाएंगे. 

Similar News