इधर मलाइका से टूटा रिश्ता, उधर अर्जुन कपूर के सलमान के लिए बदले बोल, तारीफ करते नहीं थक रहे एक्टर
हाल ही में अर्जुन कपूर का मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हुआ है. अब एक पॉडकास्ट के दौरान एक्टर ने सलमान खान के बारे में बात की, जहां उन्होंने भाईजान की जमकर तारीफ की.;
यह बात जगजाहिर है कि अर्जुन कपूर सलमान खान के फैन हैं. इतना ही नहीं, उनका अर्पिता के साथ रिश्ता भी रह चुका है. हाल ही में राज शमनी के साथ पॉडकास्ट में अर्जुन कपूर ने सलमान को लेकर बात की. जहां उन्होंने कहा कि वह किसी को परेशान नहीं करते हैं. उनका नेचर बेहद अच्छा है.
इस बातचीत के दौरान अर्जुन ने कहा कि वह धमकाने वाले नहीं हैं. सभी को लगता है कि सलमान बेहद सख्त हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कई बार होता है कि शख्स पहली बार में गर्मजोशी से पेश नहीं आते हैं, जिसके कारण हमें लगने लगता है कि सामने वाला शख्स सख्त है. सलमान बेहद गर्मजोशी से भरे व्यक्ति हैं.
'वह जनता के लिए काम करते हैं'
इसके अलावा, अर्जुन कपूर ने सलमान खान के करियर के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा कि सलमान खान ने सिनेमा को हमेशा ऑडियंस के मीडियम से देखा है. उन्होंने इसे सिर्फ एक आर्टिस्ट के रूप में नहीं देखा है. आज भी, जब वह स्टेज शो करते हैं और बिग बॉस होस्ट करते हैं, तो कोई देख सकता है कि ये मास मीडियम हैं. वह जनता के लिए काम करते हैं. उन्होंने ऑडियंस के लिए काम किया है और फिर उन्होंने अपनी ऑडियंस बनाई है. शायद यह बात उन्हें इसलिए पता है, क्योंकि वह सलीम-जावेद के इर्द-गिर्द पले-बढ़े हैं. उन्होंने इसे मेनस्ट्रीम के सिनेमा में इस्तेमाल किया.
सलमान के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि अर्जुन सलमान की फिल्म वांटेड में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके अलावा, अर्जुन मलाइका अरोड़ा के साथ भी रिलेशनशिप में थे, जो सलमान खान की भाभी थीं. साथ ही, एक्टर ने अपनी फिल्म तेवर में सुपरमैन नाम का एक गाना 'सलमान का फैन' भी गाया था.
अर्जुन-सलमान का वर्क प्रोफाइल
अर्जुन को आखिरी बार सिंघम अगेन में विलेन के रोल में देखा गया था. इस फिल्म में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया. वहीं, अर्जुन की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो हाल ही में एक्टर का मलाइका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप हुआ है. दूसरी ओर, सलमान अगली बार सिकंदर में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.