मुझे पागल कुत्ते ने काटा है.... Elli AvrRam को कभी डेट नहीं करना चाहते यूट्यूबर Ashish Chanchlani

एली ने कहा, 'तस्वीर पर जिस तरह के रिएक्शन आए, वो देखकर मैं हैरान रह गई. मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या कहूं! लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि लोग हमारे लिए इतने खुश हुए.;

( Image Source:  CHANDANIYA Song )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 July 2025 12:42 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में एक ही तस्वीर कभी-कभी हज़ारों कहानियां बना देती है. कुछ ऐसा ही हुआ जब फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी और खूबसूरत एक्ट्रेस एली अवराम ने 12 जुलाई को एक बेहद रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. तस्वीर में आशीष एली को गोद में उठाए हुए नज़र आ रहे थे, और एली के हाथों में गुलाबों का गुलदस्ता था. कैप्शन में लिखा था- आखिरकार...' बस, फिर क्या था! कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की अफवाहें आग की तरह फैल गईं.

जहां कुछ फैंस ने इसे 'कपल गोल्स' बताया, वहीं कईयों ने बधाइयों की बौछार कर दी. लेकिन इस पूरी कहानी का दिलचस्प मोड़ तब आया जब आशीष और एली ने एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सारी सच्चाई बयां कर दी. दोनों ने साफ किया कि यह वायरल तस्वीर दरअसल उनके म्यूज़िक वीडियो 'चंदनिया' का एक हिस्सा थी, न कि किसी रिलेशनशिप का इज़हार. 

'हम डेट नहीं कर रहे हैं...'

लाइव सेशन में दोनों ने अपने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके म्यूज़िक वीडियो को भरपूर प्यार दिया। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. एली ने कहा, 'तस्वीर पर जिस तरह के रिएक्शन आए, वो देखकर मैं हैरान रह गई. मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या कहूं! लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि लोग हमारे लिए इतने खुश हुए – इससे पता चलता है कि हमारे कितने शुभचिंतक हैं.' वहीं, आशीष हमेशा की तरह अपने हास्य से भरपूर अंदाज़ में बोले- मेरा बस एक आइडिया था – 'चलो एक प्रैंक करते हैं.' मेरे फॉलोअर्स मेरे मज़ाकिया नेचर को जानते हैं. लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि मामला इतना बढ़ जाएगा.'

उनके साथ शूट करना आसान नहीं था

उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता! मुझे कोई पागल कुत्ता नहीं काटा है. एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है मज़ाक है, लेकिन सच ये है कि वो बहुत परफेक्शनिस्ट है. उसके साथ शूट करना आसान नहीं था.' इस पूरे हंगामे के बीच, असली स्टार बना वह गाना जिसके लिए यह सारी अफवाहें शुरू हुईं 'चंदनिया'. मिथुन की कंपोज़, विशाल मिश्रा की सिंगिंग और सईद क़ादरी के सजीव बोलों ने इस गीत को दिलों तक पहुंचा दिया। स्क्रीन पर आशीष और एली की जोड़ी ने दर्शकों को चौंकाया भी और प्रभावित भी किया। आशीष, जो अब तक ह्यूमर और स्केच वीडियो के लिए जाने जाते रहे हैं, ने इस रोमांटिक अवतार में सभी को हैरान कर दिया। वहीं एली अवराम की सादगी और स्क्रीन प्रेज़ेन्स ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई दी. 

Similar News