'Shilpa Shirodkar को लगी थी गोली.. मम्मी-पापा के थे 20-25 मिस्ड कॉल...', एक्ट्रेस ने अपनी मौत की अफवाह का बताया सच
Shilpa Shirodkar: 1995 में आई फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के दौरान अफवाह उड़ी थी कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक्ट्रेस ने उस किस्से को अब याद किया है. उन्होंने बताया कि खबर सुनने के बाद उनके माता-पिता कितने डर गए थे. हालांकि बाद में पता चला कि ये एक पीआर स्टंट था.

Shilpa Shirodkar: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, लेकिन एक फिल्म जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगी. जिसकी शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसे याद करके आज भी वह घबरा जाती हैं. दरअसल 1995 में आई उनकी फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के दौरान अफवाह उड़ी थी कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने उस किस्से को याद किया और बताया कि उनके घर वालों की क्या हालत थी. फिल्म के प्रचार के लिए शिल्पा की मौत की झूठी खबर फैलाई गई, जिसके बाद उन्हें कॉल्स और मैसेज आने लगे. हालांकि बाद में मेकर्स ने बताया कि यह केवल एक पीआर स्टंट था, जिसके बारे में उन्हें भी बाद में पता चला था.
मौत की झूठी खबर
'रघुवीर' में शिल्पा शिरोडकर के अलावा सुनील शेट्टी, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोनिश बहल, अरुणा इरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार भी थे. शूटिंग के दौरान अफवाह फैलाई गई कि शिल्पा के ऊपर गोली चलाई गई और वह दम तोड़ गईं.
एक्ट्रेस ने बताया कि घटना के हम मनाली में शूट कर रहे थे और मोबाइल फोन नहीं होने की वजह से घर वालों को पता नहीं चला था. शिल्पा ने आगे कहा, जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे. मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
क्यों फैली अफवाह?
बाद में फिल्म के निर्माता गुलशन कुमार ने उन्हें बताया कि यह केवल एक प्रचार था. एक्ट्रेस ने बताया कि इसलिए वे नाराज भी नहीं हुईं. अब शिल्पा लंबे अरसे बाद बिग बॉस 18 के बाद वापसी कर रही हैं. वह सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी, जिसमें सुड heer babu और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि जटाधारा अनन्या पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों पर आधारित एक पैन‑इंडिया फिल्म है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अब फैंस उनके अपकमिंग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. देखना यह होगा कि एक्ट्रेस को दोबारा पर्दे पर देखकर फैंस का क्या रिएक्शन होगा.