Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी, इन्फ्लुएंसर की दोस्त ने किया खुलासा
'इंडियाज गॉट लेटेंट' पैनल का हिस्सा रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा को अब जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी दे रहे हैं. इसका खुलासा इन्फ्लुएंसर की एक दोस्त ने किया है. रिदा थराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी मखीजा को धमकी देने वालों की आलोचना की है.;
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पैनल का हिस्सा थीं. जब रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के सेक्स के बारे में सवाल पूछा था. जहां रणवीर को अपनी कथित अश्लील टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब खबर है कि मुखीजा को भी सोशल मीडिया पर नफरत का सामना करना पड़ रहा है.फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्व मखीजा को ऑनलाइन मौत, यौन उत्पीड़न की धमकियां मिल रही हैं.
हाल ही में, अपूर्व की दोस्त, रिदा थराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी मखीजा को धमकी देने वालों की आलोचना की है. रिदा ने लिखा, 'मैंने कभी शक नहीं किया कि कुछ लोग महिलाओं से केवल सांस लेने, अस्तित्व में रहने, खुद से प्यार करने और आगे बढ़ने का साहस करने के लिए महिला होने के कारण नफरत करते हैं. एक महिला के साथ भी वहीं समस्या हो सकती है जो किसी और के साथ होती है, लेकिन यह फैक्ट यह कि वह एक महिला है, इसे हमेशा बदतर बना देती है.
ये भी पढ़ें :थिएटर में गूंजी 'Chhaava' की दहाड़, अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग, 50 करोड़ का किया कलेक्शन
आपमें से किसी को यह न सहना पड़े
उन्होंने आगे लिखा, 'जब आपको लगातार धमकी दी जाती है, आप अपने जीवन के लिए डरते हैं, और उस देश में रहते हैं जिसे आपकी रक्षा करनी चाहिए तो आप कैसे सुरक्षित महसूस करते हैं?.' रिदा ने आगे कहा, 'यह बहुत गलत है, जिस नफरत और क्रूरता से उसे गुजरना पड़ रहा है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि आपमें से किसी को भी यह अनुभव न करना पड़े कि वह किस दौर से गुजर रही है.'
IIFA की लिस्ट से हटी अपूर्वा
इससे एक दिन पहले यह खबर आई थी कि अपूर्वा को आईफा के कोलैब्रेशन से राजस्थान टूरिज्म के ट्रेजर हंट शूट से भी हटा दिया गया है. एक आधिकारिक बयान में, राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कंफर्म किया कि IIFA ने उन्हें अपूर्वा को अपने प्रमोटरों की लिस्ट से हटाने की इनफार्मेशन दी, जिससे वह प्रभावी रूप से प्रमोटर लिस्ट से कट गई. शुरुआत में वह एक्टर अली फज़ल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में एक प्रमोशनल 'खजाने की खोज' की शूटिंग के लिए 20 फरवरी को उदयपुर आने वाली थीं. हालांकि, विवाद को देखते हुए उनका नाम हटा दिया गया है.