Begin typing your search...

थिएटर में गूंजी 'Chhaava' की दहाड़, अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग, 50 करोड़ का किया कलेक्शन

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल-स्टारर पीरियड एपिक ड्रामा 'छावा' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अब फिल्म में 50 करोड़ की ओपनिंग कर के आगे बढ़ रही है, जिसपर फिल्म के मेकर्स ने खुशी जताई है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज स्टार नजर आ रहे हैं.

थिएटर में गूंजी Chhaava की दहाड़, अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग, 50 करोड़ का किया कलेक्शन
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Feb 2025 3:57 PM IST

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर पीरियड एपिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन किया है.फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर छावा के नंबर शेयर किए और कहा कि फिल्म ने ऐतिहासिक हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है.

फिल्म में विक्की ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. रश्मिका ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है. कलाकारों में डायना पेंटी, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी शामिल हैं.

सबसे बड़ी ओपनिंग

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'ये 'छावा' की दहाड़ है. एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़ा! किसी ऐतिहासिक हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग...ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव.' लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज स्टारकास्ट के साथ तैयार हुई यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

दूसरा कोलैब्रेशन

बता दें कि फिल्म नॉवलिस्ट शिवाजी सावंत की मराठी किताब 'छावा'पर आधारित है. 'सरदार उधम' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में वास्तविक जीवन के किरदार निभा चुके एक्टर ने कहा कि 'छावा' की तैयारी लगभग एक साल तक चली. बता दें लक्ष्मण उतेकर के साथ विक्की के साथ उनका दूसरा कोलैब्रेशन है. इससे पहले वह उतेकर की 'जरा हटके जरा बचके' में सारा अली खान के साथ नजर आए थे.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख