फिजिकल नीड के लिए Karan Kundra का इस्तेमाल? एक्स गर्लफ्रेंड Anushka Dandekar ने 'सिचुएशनशिप' की सच्चाई

हाल ही में अनुषा ने अपने पॉडकास्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि वह और करण दोनों ने डेटिंग ऐप बम्बल के लिए एक कैंपिंग चलाया था. उन्होंने बताया कि इस कैंपिंग के लिए उन्हें अब तक का सबसे ज्यादा पैसा मिला.;

( Image Source:  Instagram : kkundrra, anushadandekar )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 Oct 2025 11:13 AM IST

टीवी और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में अपने बेबाक और खुलकर बोलने वाले अंदाज के लिए जानी जाने वाली अनुषा दांडेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. इस बार वजह उनके पॉडकास्ट 'अनवेरिफाइड - द पॉडकास्ट' पर कही गई एक टिप्पणी है, जिसमें उन्होंने खुलकर बताया कि उनके हिसाब से सिचुएशनशिप क्या होती है?. उनका यह बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस के बीच इस पर जमकर चर्चा हो रही है. 

पॉडकास्ट के इस एपिसोड में अनुषा ने कहा कि उनके हिसाब से सिचुएशनशिप एक प्लेसहोल्डर की तरह होती है. उनका कहना था, 'आप उस व्यक्ति का इस्तेमाल तब तक करते हैं जब तक कोई बेहतर ऑप्शन सामने न आ जाए. इसे आप अपनी शादी, साथी, ट्रिप, बर्थडे, रोमांचक चीज़ों या सेक्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और जैसे ही बेहतर व्यक्ति मिलता है, आप पुराने प्लेसहोल्डर को हटाकर असली रिश्ता शुरू कर देते हैं. यही सिचुएशनशिप है.' अनुषा ने यह भी माना कि यह उनके एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ उनके पुराने रिलेशनशिप के रिफरेन्स में देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

उनके बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. कई यूज़र्स ने उन्हें आलोचना का शिकार बनाया. कुछ ने लिखा, 'उसे कभी सच्चा प्यार नहीं था. उसने अपने एक्स का इस्तेमाल सिर्फ सेक्स, पार्टियों और फ्री ट्रिप्स के लिए किया.' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'वह बार-बार यही दोहराती रहती है कि उसके सारे पुराने रिश्ते सिर्फ खालीपन को भरने के लिए थे. आप अपनी बात करें, लेकिन दूसरों को क्यों घसीटती हैं.' कुछ लोग ने कहा, 'सभी रिश्ते सिर्फ सरकमस्टांटियल थे, इसका स्वीकार करना घृणित है. किसी भी व्यक्ति या रिश्ते के लिए सम्मान नहीं.' एक अन्य टिप्पणी में कहा गया कि करण कुंद्रा उस समय डेटिंग ऐप का इस्तेमाल अन्य महिलाओं से मिलने के लिए कर रहे थे, जबकि अनुषा ने उनका इस्तेमाल काम और प्रमोशन के लिए किया, और अब इसे स्वीकार करना एक्सट्रीम फेमिनिज्म जैसा है. 

अनुषा और करण का पिछला रिश्ता

अनुषा और करण कुंद्रा के रिश्ते की बात करें तो दोनों 2016 से 2019 तक रिलेशनशिप में थे, और 2020 के अंत में उन्होंने इसे आधिकारिक रूप से खत्म किया. पिछले इंटरव्यू में अनुषा ने अपने ब्रेकअप में बेवफाई और झूठ को एक वजह बताया था, जिससे उनका आत्मसम्मान प्रभावित हुआ. 

डेटिंग ऐप बम्बल कैंपिंग और विवाद

हाल ही में अनुषा ने अपने पॉडकास्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि वह और करण दोनों ने डेटिंग ऐप बम्बल के लिए एक कैंपिंग चलाया था. उन्होंने बताया कि इस कैंपिंग के लिए उन्हें अब तक का सबसे ज्यादा पैसा मिला. अनुषा ने कहा कि, 'मैं ही इस काम में आगे रही, और उन्होंने सिर्फ मेरी मदद की. मुझे बाद में पता चला कि वह इस ऐप का इस्तेमाल अन्य महिलाओं से मिलने के लिए कर रहे थे, जबकि हम दोनों का काम सिर्फ प्रमोशन और काम तक सीमित होना चाहिए था. उन्होंने पूरी मुंबई के साथ झूठ बोला.' 

सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं

करण कुंद्रा अब एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में हैं, जिनसे उनकी मुलाकात 'बिग बॉस 15' के दौरान हुई थी. अनुषा ने अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप या विवादित बयान पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि करण कुंद्रा का पहला रिलेशनशिप एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ था. 

Similar News