25 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर Anil Kapoor ला रहे Nayak 2, मेकर्स ने किया कन्फर्म; रानी मुखर्जी आएंगी साथ?

अनिल कपूर की सुपरहिट राजनीतिक फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने पुष्टि की है कि 'नायक 2' पर काम चल रहा है और वह इसे अनिल कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. खास बात यह है कि अनिल कपूर इस फिल्म में निर्माता होने के साथ-साथ एक्टिंग भी करेंगे. करीब 25 साल बाद बनने जा रही इस विरासत फिल्म को लेकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम जारी है. मेकर्स का मानना है कि अब नायक की वापसी का सही समय आ गया है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 Jan 2026 9:48 AM IST

Nayak 2 Confirm: अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और दिवगंत अमरीश पुरी स्टारर 'नायक: द रियल हीरो' (Nayak: The Real Hero) साल 2001 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक पोलिटिकल ड्रामा थी जो समय के साथ लोगों की बहुत पसंदीदा बन गई और अब इसे कल्ट क्लासिक कहा जाता है. अब, करीब 25 साल बाद, इस फिल्म के सीक्वल की बड़ी खुशखबरी आई है. इंटरनेट पर खबरें चल रही थीं कि अनिल कपूर ने फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं और सीक्वल बनाएंगे.

अब इसकी पुष्टि हो गई है फिल्म के कॉपीराइट के मालिक रहे निर्माता दीपक मुकुट ने खुद बताया है कि 'नायक 2' पर काम शुरू हो चुका है. वे और अनिल कपूर मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे दोनों साथ में प्रोड्यूसर होंगे. दीपक मुकुट ने कहा कि अनिल कपूर सिर्फ प्रोड्यूसर ही नहीं बनेंगे, बल्कि फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे, तो उन्होंने खुशी से कहा, 'बिल्कुल, वे करेंगे!'.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'नायक 2' पर शुरू हुआ काम 

मूल फिल्म का निर्माण ए.एस. रत्नम ने किया था. बाद में इसके राइट्स दीपक मुकुट के पास आ गए. कुछ खबरों में कहा गया था कि अनिल कपूर ने ये राइट्स खरीद लिए हैं. लेकिन दीपक मुकुट ने साफ किया कि ऐसा नहीं है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मैं और अनिल कपूर साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं. अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दी होगी क्योंकि कई बातें चल रही हैं. हां, सीक्वल पर काम हो रहा है और हम दोनों मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.' बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने कहा, 'मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन इतना कह सकता हूं कि हम इसे साथ मिलकर कर रहे हैं. अफवाहों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता काम चल रहा है और जल्द ही हम आधिकारिक घोषणा करेंगे.'

IMDB

25 साल बाद स्क्रीन पर आएगी दोबारा 

उन्होंने यह भी बताया कि नायक एक खास विरासत की तरह है फिल्म को 25 साल हो गए है. हर फिल्म का अपना समय होता है. अब सही समय आ गया है, इसलिए हम इसे बना रहे हैं. शूटिंग तब शुरू होगी जब स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगी और बाकी सब तय हो जाएगा. अभी फिल्म की कास्टिंग या शूटिंग की तारीखों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि अनिल कपूर फिर से अपनी आइकॉनिक भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

'नायक: द रियल हीरो' फिल्म के बारे में

यह फिल्म 7 सितंबर 2001 को सिनेमाघरों में आई थी. इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया था. यह उनकी 1999 की तमिल फिल्म 'मुधलवन' का हिंदी रीमेक थी. फिल्म की कहानी एक आम आदमी शिवाजी राव गायकवाड़ (अनिल कपूर) की है. वह एक टीवी रिपोर्टर है जो भ्रष्ट मुख्यमंत्री बलराज चौहान (अमरीश पुरी) का इंटरव्यू लेता है. गुस्से में आकर मुख्यमंत्री उसे चुनौती देते हैं कि वह एक दिन के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनकर दिखाए. शिवाजी यह चुनौती स्वीकार करता है और सिर्फ 24 घंटे में राज्य में बड़े बदलाव लाता है. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है और कई सुधार करता है. फिल्म में राजनीति की कड़वी सच्चाई दिखाई गई है, साथ ही यह बताती है कि एक ईमानदार इंसान कितना कुछ बदल सकता है. रानी मुखर्जी फिल्म में शिवाजी की प्रेमिका की भूमिका में थी. फिल्म में पैरेश रावल, जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी थे. रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन टीवी पर बार-बार दिखाए जाने से यह लोगों की फेवरेट बन गई. आज भी इसके डायलॉग और सीन बहुत पॉपुलर हैं. 

Similar News