जब अमोल पालेकर ने बिना बताए जड़ दिया था स्मिता पाटिल को थप्पड़, फूट-फूटकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस

अमोल पालेकर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. एक्टर ने अमरीश पुरी से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक के साथ काम किया है. एक्टर की हिट फिल्म में भूमिका शामिल है, जिसमें स्मिता पाटिल भी थीं.;

( Image Source:  airtelxstream.in )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Dec 2024 4:56 PM IST

अमोल पालेकर ने श्याम बेनेगल, ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी जैसे लेजेंड डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमोल ने फिल्म भूमिका से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. इस फिल्म में स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी जैसे कई स्टार्स ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म के दौरान अमोल को एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने के लिए कहा गया था.

एक्टर को यह यह थप्पड़ बिना बताए मारना था. हालांकि, अमोल इस बात के खिलाफ थे, लेकिन इस बात को लेकर श्याम अड़े रहे. फिर जो हुआ उससे दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के करीब आ गए थे. चलिए जानते हैं क्या है कहानी?

अमोल पालेकर ने किया था 

अमोल पालेकर ने द लल्लनटॉप से ​​बताया कि “श्याम बेनेगल ने उनसे कहा कि उन्हें स्मिता पाटिल को बिना बताए थप्पड़ मारना है. इस पर एक्टर ने ऐसा कुछ भी करने से इनकार कर दिया, जिसकी पहले से तैयारी न की गई हो. इसके आगे अमोल ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि को-एक्टर को पता होना चाहिए कि आप क्या करने जा रहे हैं. मेरे हिसाब से उनकी जानकारी के बिना कुछ भी करना गलत है. मैं किसी महिला पर हाथ कैसे उठा सकता हूं?’ मैं टूट गया था. मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया और मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा.”

जब बिना बताए अमोल ने मार दिया थप्पड़

अपनी बात रखने के बावजूद भी एक्टर को ये सीन करना पड़ा. हालांकि, इन सीन ने उन पर और को-एक्टर स्मिता पाटिल पर गहरा असर छोड़ा था. अमोल पालेकर ने बताया कि “शॉट शुरू हुआ और स्मिता ने एक्टिंग करना शुरू किया. एक समय पर मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे थप्पड़ मार दिया. इस पर जिस तरह से स्मिता के हाव-भाव बदल गए, उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैंने उन्हें थप्पड़ मारा है. वह हैरान थी. वह गुस्से में थी... कैमरा चलता रहा और उन्होंने कट नहीं किया.

सीन के बाद दोनों एक्टर आ गए थे करीब

इस सीन ने आखिरकार अमोल पालेकर और पाटिल को एक-दूसरे के करीब ला दिया, क्योंकि सीन पूरा होने के बाद वे दोनों रो पड़े. सीन पूरा होने के बाद मैं सबसे पहले स्मिता के पास गया और उन्हें गले लगाते हुए बहुत माफी मांगी.  मैंने उनसे कहा कि  स्मिता मुझे बहुत खेद है. इसके बाद  हम दोनों रो पड़े, हम बहुत रो रहे थे. भूमिका के दौरान हमारे साथ यही हुआ था.

Similar News