संध्या थिएटर में घायल हुए बच्चे को मिलेगी आर्थिक मदद, Allu Arjun देंगे 2 करोड़ रुपये
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन ने मृतक के परिवार को दो करोड़ की धनराशि देने की अनाउंसमेंट की है. हालांकि उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए मृतक के आठ वर्षीय का बेटे का इलाज चल रहा है जो धीरे-धीरे रिकवर हो रहा है.;
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता ने बुधवार को अनाउंसमेंट की कि 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना में घायल हुए बच्चे को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यह अनाउंसमेंट तब हुई जब एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने अस्पताल में इलाज करा रहे घायल बच्चे से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की और उनके कवरिंग के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा, 'हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बच्चा रिकवर हो रहा है. हमारी फैमिली ने 2 करोड़ रुपये की रकम देने का फैसला किया है. अरविन्द अल्लू ने अपने एक बयान में कहा है कि एक करोड़ हमारी तरफ से बाकि 50-50 लाख डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की तरफ से.
प्रोड्यूसर ने दिए पचास लाख
अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2: द रूल' प्रीमियर की शाम संध्या थिएटर पर भगदड़ की घटना के बाद से विवादों में घिरे हुए है. जिसमें हैदराबाद में एक महिला की जान चली गई थी. इस घटना से पैन इंडिया स्टार को कई आरोपों का सामना करना पड़ा. जिसमें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का भी आरोप शामिल है. जिसका अल्लू अर्जुन ने शनिवार को एक प्रेस मीट में खंडन किया. वहीं हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर, माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी ने मृतका रेवती के परिवार को 50 लाख की राशि दान की है. बीते सोमवार को निर्माता नवीन यरनेनी को दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में प्रेस को संबोधित करते देखा गया.ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक नए वीडियो पोस्ट में, 'पुष्पा 2' के निर्माता को पीड़ित के परिवार के सदस्यों को चेक सौंपते हुए देखा गया था.
मृतक के परिवार को मिल रहा है सपोर्ट
उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था किया जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा होने के बाद से हमें इसके बारे में बुरा लगा है और हम अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सके. रेवती की मौत उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. डॉक्टर बच्चे को ठीक होने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम परिवार का समर्थन करना चाहते हैं.'