Akshay Kumar ने शिवलिंग को लगाया गले, पुजारी संघ हुए नाराज, एक्टर ने कहा- मेरी भक्ति कोई गलत नहीं

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार विवादों में फंस गए हैं दरअसल हाल ही में एक्टर का भक्ति सॉन्ग 'महाकाल चलो' रिलीज हुआ है. जिसके बाद पुजारी संघ नाराज हो गए है और उन्होंने गाने में दिखाए गए एक दृश्य को अनुचित बताया है. हालांकि एक्टर ने इसपर अब चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसमें उनका कोई कसूर नहीं है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Feb 2025 4:17 PM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) विवादों में घिर गए हैं, हाल ही में एक्टर का एक भक्ति गीत 'महाकाल चलो' रिलीज हुआ है. जिसे लेकर पुजारी संघ ने कहा कि गाने में कुछ दृश्य अनुचित थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष, महेश शर्मा ने News18 से बात करते हुए कहा, 'हालांकि गाना अच्छा है, लेकिन कुछ दृश्य अनुचित हैं.

वीडियो में अक्षय कुमार शिवलिंग को गले लगाते नजर आ रहे हैं, जो स्वीकार्य नहीं है. इसके अतिरिक्त, भस्म (पवित्र राख) इस तरीके से अर्पित की जा रही है जो परंपरा के अनुरूप नहीं है.' अब, विवाद को संबोधित करते हुए, अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात की.

Full View

भगवान हमारे माता-पिता हैं

विष्णु मांचू फिल्म में शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर ने 'महाकाल चलो' गाने में शिवलिंग विवाद को गले लगाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, 'बचपन से, मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि भगवान हमारे माता-पिता हैं. तो, अगर आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं, तो इसमें गलत क्या है? क्या इसमें कुछ ग़लत है?.' अक्षय ने आगे कहा, 'मेरी अगर शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को कोई गलत समझे उसमें मेरा कसूर नहीं.'

महाकुंभ से हुए प्रभावित 

एक्टर ने हाल ही में महाकुंभ का दौरा किया और व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए. वह कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई ऐसा देश है जो 45 दिनों में 60 करोड़ लोगों की भीड़ को संभाल सके. सलाम है.. सब अपने आप चल रहे हैं और प्यार से चल रहे थे. महाकुंभ का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा.' वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ परेश रावल, वामिका गब्बी और तब्बू होंगी.

Similar News