Akshay Kumar ने शुरू कर दी 'Bhoot Bangala' की शूटिंग, इस साल रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने को तैयार हैं. जिसने फैंस के बीच एक अलग ही एक्साइटमेंट पैदा कर दी है जो 'भूत बांग्ला' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : akshaykumar )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो उनका निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनका पांचवां कोलैब्रेशन है.

2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह हॉरर कॉमेडी अपने दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करने का वादा करती है. जिसमें अक्षय तीन लीड एक्ट्रेसके साथ एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे.

एक्टर ने शुरू की शूटिंग

14 साल बाद अक्षय और प्रियदर्शन के साथ काम करने को तैयार हैं. जिसने फैंस के बीच एक अलग ही एक्साइटमेंट पैदा कर दी है जो 'भूत बंगला' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने इस प्रोजेक्ट के प्रति अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिससे बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी जॉनर में गेम-चेंजर होने की उम्मीद है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का न्यू पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपको शुभकामनाएं चाहिए.'

लीड रोल में होंगी यह एक्ट्रेस

अब अक्षय की इस पोस्ट पर यूजर्स और फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, भूत बंगला' के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, मैं आपको प्रियदर्शन सर के साथ देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' दूसरे ने कहा, 'ये कल्पना से परे है.' वहीं अन्य लोगों ने इस फिल्म साल 2026 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कहा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने वामीका गब्बी को इस हॉरर कॉमेडी के लिए चुना है. जो लीड रोल में से एक होगीं.

'भूत बंगला' के फर्स्ट लुक

पिछले महीने की 9 सितंबर को अक्षय ने अपना 57वें बर्थडे पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. एक्टर ने अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न 'भूत बंगला' के फर्स्ट लुक के साथ!.' उन्होंने आगे लिखा,'14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.इस ड्रीम कोलैब्रेशन को काफी समय हो गया है... इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता...जादू के लिए बने रहें.' 

Similar News