डिसिप्लिन लाइफस्टाइल के सवाल से बोर हुए Akshay Kumar, कहा- बार-बार एक ही सवाल क्यों!

हाल ही में अक्षय कुमार पब्लिक प्लेनरी समिट में पहुंचे जहां उनसे उनकी डिसिप्लिन लाइफस्टाइल के बारें पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि डिसिप्लिन लाइफस्टाइल जीवन में कितनी जरुरी है. इस दौरान एक्टर ने कहा कि उन्हें यह अजीब लगता है कि लोग स्पीडलेस लाइफस्टाइल जीने वालों के बजाय उनसे इस बारे में क्यों सवाल करते हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिन्हें उनकी डिसिप्लिन लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. वह अन्य सेलेब्स की तरह लेट नाईट पार्टी करने के बजाए रात में जल्दी सोने और सुबह चार बजे उठकर अपनी एक्टिविटी जारी रखते हैं. सालों से चले आ रहे उनके इस रूटीन से ने कई लोगों को इंस्पायर्ड किया है.

अक्सर हर इंटरव्यू में भी उनके डिसिप्लिन लाइफस्टाइल के बारें में पूछा जाता है कि आखिर वह इसे अपनी लाइफ में कैसे मेंटेन रखते हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि खिलाड़ी कुमार एक ही सवाल से ऊब गए हैं. जब उनसे पब्लिक प्लेनरी समिट में जब उनसे उनके डिसिप्लिन  के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा कि उन्हें यह अजीब लगता है कि लोग स्पीडलेस लाइफस्टाइल जीने वालों के बजाय उनसे इस बारे में क्यों सवाल करते हैं.'

मैं स्टार नहीं बनना चाहता 

अक्षय से इस इवेंट में पूछा गया कि आजकल सेट पर कुछ स्टार्स लेटलतीफ़ आते हैं इसपर आप क्या कहेंगे?, वह स्टार नहीं बनना चाहते हैं- वह सूरज बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं स्टार नहीं बनना चाहता, स्टार हैं ना रात को निकलते हैं. मुझे सुबह निकलना है, मैं सूरज बनना चाहता हूं इसलिए, मैं स्टार नहीं बनना चाहता.' इसके बाद उन्होंने दर्शकों में मौजूद खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अनिल कुंबले की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन दोनों ने हमारे देश के लिए शानदार काम किए हैं और वे डिसिप्लिन के बिना उस लेवल तक नहीं पहुंचे.'

लाइफ में डिसिप्लिन जरुरी है 

अक्षय ने कहा, 'हम सभी ने स्कूल में डिसिप्लिन लाइफ जिया है. मुझे समझ नहीं आता कि बड़े होने पर यह क्यों बदल जाता है. हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं जल्दी क्यों सोता हूं और जल्दी क्यों उठता हूं, यह सवाल क्यों है?. अक्षय ने कहना है कि लाइफ में डिसिप्लिन होना जरुरी है. बिना डिसिप्लिन के किसी लेवल पर पहुंचाना आसान नहीं होता.'

 इन प्रोजेक्ट्स में आए नजर 

2024 में अक्षय को फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, 'खेल खेल में', 'स्त्री' 2 और 'सिंघम अगेन' में देखा गया. इस साल उनकी पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया के अलावा निम्रत कौर और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में थीं. इस साल वह तेलुगू फिल्म 'कन्नप्पा' के अलावा 'केसरी' चैप्टर 2, 'जॉली एलएलबी' 3 और 'हाउसफुल' 5 में भी नजर आएंगे. अक्षय 'भूत बंगला', 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी' 3 की भी शूटिंग कर रहे हैं, जो बाद में रिलीज हो सकती हैं. 

Similar News