Fit Varsha चैट लीक मामले में Ajaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं; एक्सपोज कल्चर पर साधा निशाना

Ajaz Khan एक बार फिर विवादों में हैं. दिल्ली की फिटनेस इन्फ्लुएंसर द्वारा कथित चैट्स लीक किए जाने और एक कथित इंटीमेट MMS के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. अब एजाज खान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि MMS फर्जी है और चैट्स में दिखाया गया नंबर उनका नहीं है.;

( Image Source:  instagram/ @rawwsuraj )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Jan 2026 7:19 PM IST

Ajaz Khan Breaks Silence on Viral MMS and Chat Leak Controversy: Bigg Boss 7 के कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवादों के घेरे में हैं. दिल्ली की एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर द्वारा कथित चैट्स लीक किए जाने और इसके बाद एक कथित इंटीमेट MMS के वायरल होने से हड़कंप मच गया. लगातार बढ़ते बवाल के बीच अब एजाज खान ने इन दोनों विवादों पर चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, दिल्ली की फिटनेस इन्फ्लुएंसर Varsha ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए दावा किया कि Ajaz Khan ने उनसे निजी तौर पर संपर्क किया था. वायरल स्क्रीनशॉट्स में एजाज के नाम से एक अकाउंट द्वारा दिल्ली में होने की बात कहते हुए फोन नंबर शेयर किया गया और व्हाट्सएप पर बात करने का आग्रह किया गया. इसके बाद कथित तौर पर लिखा गया— “We can do something together, I’m in Delhi.”

इन्फ्लुएंसर ने चैट्स को शेयर कर क्या कहा?

इन्फ्लुएंसर ने इन चैट्स को शेयर करते हुए लिखा कि आजकल सेलिब्रिटीज को 'एक्सपोज' करने का ट्रेंड चल रहा है, इसलिए उन्होंने भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को बेनकाब करने का फैसला किया. चैट का अंत उन्होंने “Get Lost” जैसे शब्दों के साथ किया.

इसी विवाद के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कथित इंटीमेट वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें एजाज खान एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आने का दावा किया जा रहा है. कुछ सेकंड के इस वीडियो को लेकर यूजर्स लगातार इसके फुल लिंक की मांग करने लगे.

एजाज खान ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

लगातार सुर्खियों में बने रहने के बाद 19 जनवरी को एजाज खान ने आखिरकार अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट (जो बाद में डिलीट कर दी गई) के जरिए कहा कि सेलिब्रिटीज भी इंसान होते हैं और उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए. एजाज ने 'एक्सपोज कल्चर' को सस्ता फेम पाने का जरिया बताया और इसे ब्लैकमेलिंग करार दिया.

'वायरल हो रहा MMS मेरा नहीं है'

एजाज खान ने साफ कहा कि वायरल हो रहा MMS उनका नहीं है और वह पूरी तरह फर्जी है. साथ ही उन्होंने चैट लीक के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि स्क्रीनशॉट्स में दिखाया गया फोन नंबर उनका नहीं है. उन्होंने कहा कि सम्मानित परिवारों से आने वाले लोग इस तरह की घटिया हरकतों में शामिल नहीं होते.

एजाज ने आर्यन खान का भी किया जिक्र

अपने बयान में एजाज ने आर्यन खान का भी जिक्र किया और कहा कि किस तरह सोशल मीडिया ट्रायल के जरिए लोगों को बदनाम किया जाता है. उन्होंने कलाकारों के समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा कि सच्ची प्रतिभा को सपोर्ट किया जाना चाहिए, न कि ब्लैकमेल और बदनाम करने की संस्कृति को.

Similar News