एक बार फिर Ajaz Khan के अश्लील वीडियो लीक का मचा हल्ला, Social Media पर Viral Video AI या Real?
एक बार फिर अभिनेता एजाज खान के कथित अश्लील वीडियो लीक को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर 'Ajaz Khan MMS Leak' सर्च ट्रेंड करने लगा, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया कि यह वीडियो असली नहीं है. वायरल थंबनेल और लिंक क्लिकबेट निकले, जो यूजर्स को संदिग्ध वेबसाइट्स पर ले जा रहे हैं. इससे पहले भी एजाज खान के नाम पर ऐसे विवाद पब्लिसिटी स्टंट या डिजिटल स्कैम साबित हो चुके हैं. इस बार भी मामला AI या फर्जी कंटेंट से जुड़ा माना जा रहा है.;
एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से तूफान मचा रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. जैसा कि आपको मालूम हो कि 'Viral MMS leak' को लेकर गूगल और इंस्टाग्राम पर अचानक सर्च में उछाल देखा गया, जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया. यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या एजाज खान का कथित MMS वीडियो वाकई असली है या फिर यह भी इंटरनेट पर फैलाया जा रहा एक और क्लिकबेट है?
इंस्टाग्राम समेत कई सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कुछ अकाउंट्स ने एक थंबनेल शेयर किया, जिसमें एजाज खान को एक लड़की के साथ दिखाने का दावा किया गया. इन पोस्ट्स में जानबूझकर 'MMS Leak' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, ताकि लोग उत्सुक होकर लिंक पर क्लिक करें. हालांकि, सच्चाई कुछ और ही निकली.
क्या वाकई वायरल है Ajaz Khan का 'MMS Leak' वीडियो?
जांच में सामने आया कि जिन लिंक को 'Ajaz Khan MMS Leak' बताकर शेयर किया जा रहा है, वे असल वीडियो तक ले ही नहीं जाते. ये लिंक यूजर्स को किसी और वेबसाइट या संदिग्ध पेज पर रीडायरेक्ट कर देते हैं. अब तक एजाज खान की ओर से इस पूरे 'MMS Leak' विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया भी नहीं आई है.
क्या होता है ‘MMS Leak’ स्कैम?
“MMS leak” क्लिकबेट एक खतरनाक डिजिटल स्कैम है, जो लोगों की जिज्ञासा और निजी जिंदगी में झांकने की मानसिकता का फायदा उठाता है. सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले हेडलाइन और ब्लर तस्वीरों के जरिए दावा किया जाता है कि किसी सेलेब्रिटी या आम व्यक्ति का निजी वीडियो “लीक” हो गया है.
असल में ऐसे वीडियो मौजूद ही नहीं होते. इन लिंक्स के जरिए यूजर्स को एक तरह के “marketing funnel” में फंसाया जाता है, जहां जबरन विज्ञापन दिखाए जाते हैं, ऐप डाउनलोड कराए जाते हैं या फिर सब्सक्रिप्शन ट्रैप में डाला जाता है. कई मामलों में ये लिंक फिशिंग और मालवेयर फैलाने के लिए भी इस्तेमाल होते हैं, जिससे यूजर का निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है.
Ajaz Khan का ‘Threesome’ MMS विवाद क्या था?
अप्रैल 2025 में भी एजाज खान एक कथित “leaked MMS” को लेकर चर्चा में आए थे, जिसमें उन्हें एक “threesome” सिचुएशन में दिखाने का दावा किया गया था. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया रिपोर्ट्स ने जल्द ही इसे एक सोचा-समझा पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. बताया गया कि यह विवाद उनके आने वाले रियलिटी शो House Arrest (Ullu ऐप) के प्रमोशन से जुड़ा था. वीडियो में दिख रहे अन्य चेहरे शो के ऑफिशियल टीज़र में नजर आ चुके थे, जिसके बाद यह साफ हो गया कि “MMS leak” का नैरेटिव महज दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए गढ़ा गया था.
टाइमस्टैम्प ट्रेंड: नया डिजिटल जाल
हाल के महीनों में '19 minute 34 second' और '12 minute 46 second' जैसे अजीब टाइमस्टैम्प ट्रेंड भी सामने आए हैं. इनका मकसद सोशल मीडिया के सेफ्टी फिल्टर्स को चकमा देना और वायरल जिज्ञासा को हथियार बनाना है. ऐसे कोडवर्ड्स सर्च कराकर यूजर्स को खतरनाक लिंक्स तक पहुंचाया जाता है. 2025 के अंत में एक असली प्राइवेसी ब्रीच के बाद इस ट्रेंड का गलत इस्तेमाल शुरू हुआ, जिसमें कई इंफ्लुएंसर्स को बेवजह निशाना बनाया गया. 'Umair 7:11', '5:39', 'Marry Astar' और Fatima Jatoi जैसे ट्रेंड्स भी बाद में पूरी तरह फर्जी और स्कैम साबित हुए.